Nora Fatehi Case: नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीस पर ठोका 200 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

Nora Fatehi Case: बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है ।

बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है । नोरा ने आरोप लगाया गया कि जैकलीन ने गलत इरादों से उनके खिलाफ झूठे बयान दिए हैं ।

Nora Fatehi Case
Nora Fatehi Case

 

गौरतलब है कि ED ने दोनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी । इस मामले की चार्जशीट में जैकलीन का नाम है ।

” करियर को नष्ट करने के लिए लगाए आरोप”

Nora Fatehi Case: बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज ने अपने हित के लिए और मेरे करियर को नष्ट करने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की, वह दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हैं और समान पृष्ठभूमि वाले हैं ।

2 दिसंबर को, प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी । फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है ।

जैकलीन की करोड़ों की एफडी कुर्क

Nora Fatehi Case: इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन गिफ्ट और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था । फरवरी में, ईडी ने चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की,

ठगी का नया तारिका कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगे 4.5 लाख

पिंकी ने ही सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिलवाया था । चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि ईरानी फर्नांडीज के लिए महंगे उपहारों का चयन करती थीं और बाद में चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद इसे उनके घर पर भेजती थीं ।

सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड सेलेब्स पर उड़ाए करोड़ों

Nora Fatehi Case: बता दें कि ईडी ने पिछले साल दिसंबर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत के समक्ष इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी । सुकेश चंद्रशेखर ने अलग- अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं । हालांकि, कुछ लोगों ने उनसे उपहार लेने से इनकार कर दिया था ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 06 March: 06 मार्च 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Mon Mar 6 , 2023
Horoscope/ Rashifal 06 March: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 06 March

Read This More