Geeta Bharti School Murder Case: हरियाणा के जींद में गीता भारती स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही दोस्त के गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूल के हॉस्टल में खाने के सामान को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद रंजिश में आकर छात्र ने यह कदम उठाया।
जींद के प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली..
जींद: हरियाणा के जींद में गीता भारती स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही दोस्त के गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि स्कूल के हॉस्टल में खाने के सामान को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद रंजिश में आकर छात्र ने यह कदम उठाया। वारदात की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खाने को लेकर हुआ था झगड़ा
Geeta Bharti School Murder Case: हैबतपुर गांव के निजी स्कूल में निर्जन गांव निवासी रवि (उम्र 15) दसवीं कक्षा में पढ़ता था। रवि पढ़ाई के साथ स्कूल में स्थित एकेडमी में हॉस्टल में रहकर रोइंग खेल का प्रशिक्षण ले रहा था। उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाला पेगा का 15 वर्षीय छात्र उसके साथ कमरे में रहता था। सोमवार को प्रशिक्षण के बाद दोनों कमरे में चले गए।
बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी
इसके बाद उनके बीच खाने के सामान को लेकर झगड़ा हो गया। किशोर ने रवि की ऊपर चाकू से वार कर दिया। चाकू गर्दन पर लगने से उसकी नस कट गई। रवि के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे छात्र और वहां के स्टाफ कमरे में पहुंचे तो उसकी गर्दन खून से लथपथ थी। उसको तुरंत ही नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक खून ज्यादा बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
डेढ़ साल पहले हुई थी पिता की मौत
Geeta Bharti School Murder Case: परिजनों के मुताबिक, रवि के पिता अशोक की डेढ़ साल पहले ही मौत हुई थी। रवि और उसकी बहन अंजलि स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
आरोपी छात्र हुआ फरार
Geeta Bharti School Murder Case: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस फिलहाल घटनास्थल की जांच करके मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपी छात्र अभी फरार है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें