Brothers Murder Sister: हिन्दू लड़के से प्यार करने पर मुस्लिम भाईओं ने की बहन की हत्या

Estimated read time 1 min read

Brothers Murder Sister: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दो भाइयों ने अपनी बहन कि निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या का वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दोनों भाई अपनी बहन की प्रेम कहानी से इस कदर नाराज हुए की उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी सूफियान और महताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन शीबा को घुमाने के बहाने शाहदरा से मुरादनगर स्थित गंगा नहर लेकर आए थे. तीनों ऑटो से आए और फिर गंगानहर की पटरी पर कुछ दूर पैदल मसूरी की तरफ चले. सुनसान जगह मिलने पर दोनों ने गला घोंटकर शीबा का हत्या कर दी.

Brothers Murder Sister
Brothers Murder Sister

गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ऑनर किलिंग का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें दो भाइयों ने अपनी बहन कि निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या का वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दोनों भाई अपनी बहन की प्रेम कहानी से इस कदर नाराज हुए की उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या कर शव को गंगानहर में फेंक दिया था. पुलिस उनकी निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से शव ढूंढने में जुटी हुई है.

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

घुमाने के बहाने लेकर आए बाहर

Brothers Murder Sister: आरोपी सूफियान और महताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन शीबा को घुमाने के बहाने शाहदरा से मुरादनगर स्थित गंगा नहर लेकर आए थे. तीनों ऑटो से आए और फिर गंगानहर की पटरी पर कुछ दूर पैदल मसूरी की तरफ चले. सुनसान जगह मिलने पर दोनों ने गला घोंटकर शीबा का हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपनी बहन के साथ नहर की पटरी पर पैदल चलते हुए लोहे के पुल तक पहुंचे.

गश्त पर निकले पुलिसकर्मियो ने की पूछताछ

Brothers Murder Sister: हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने दिन ढलने का इंतजार किया और फिर हत्या कर रात के वक्त ही घर लौट आए. आमतौर पर गंगा नहर की पटरी पर शाम के बाद पुलिस लोगों को पैदल आने-जाने नहीं देती है. दोनों भाई पैदल बैग लेकर आते दिखे तो गश्त पर निकले पुलिसकर्मी प्रदीप यादव और अमित ने उन्हें रोक लिया और सुनसान इलाके में घूमने का कारण पूछा तो दोनों घबरा गए. दोनों भाई पुलिस को गुमराह करने लगे.

गला घोंट कर की हत्या

Brothers Murder Sister: पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर दोनों को दबोच लिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने हत्या वाली बात बताई, जिसे सुन पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उनकी बहन का दूसरे धर्म के लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा. इसी के चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव की पहचान ना हो इसके लिए उसका हिजाब और मफलर अपने पास रख लिया. बैग में पुलिस को मिले मफलर से ही उन्होंने शीबा का गला घोंट दिया था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author