Udaipur News: बच्ची के 10 टुकड़े किए, फिर ग्रामीणों के साथ तलाश का नाटक करता रहा आरोपी

Udaipur News: 8 साल की बच्ची से रेप के बाद 10 टुकड़े करने के मामले में नए खुलासे हुए हैं । हत्या के आरोपी कमलेश राजपूत के साथ उसके माता- पिता भी शक के घेरे में हैं । जांच में सामने आया कि आरोपी को ऑनलाइन गेम खेलने की लत है । दिनभर गेम खेलता था । पुलिस पकड़ने गई तब भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था ।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने 9वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी । घर में खेती- बाड़ी के काम के अलावा कुछ नहीं करता था । जिस समय वह बच्ची को उठाकर अपने घर में ले गया, उसे बंधक बना रखा, उस दौरान वह मोबाइल पर फ्री फायर खेल रहा था । बच्ची की हत्या के बाद भी गेम खेलता हुआ ही पकड़ा गया ।

Udaipur News
Udaipur News

दरअसल, घटना उदयपुर के मावली की है । आरोपी कमलेश ने बच्ची को अपने घर में बंधक बनाकर रेप किया । फिर उसके धारदार हथियार से 10 टुकड़े किए । शनिवार देर शाम घर के आसपास तलाश की गई तो 200 मीटर दूर खंडहर में उसका शव मिला ।

इकलौता बेटा है आरोपी

Udaipur News: कमलेश अपने माता- पिता की इकलौती संतान है । मृतक बच्ची के घर के सामने ही उसका दो कमरों का घर है । इसके एक कमरे में वह रहता है । उसी कमरे में उसने वारदात की ।

बच्ची की तलाश का नाटक करता रहा

Udaipur News: 29 मार्च को दिन में बच्ची अपने खेत पर जा रही थी, तभी आरोपी कमलेश ने उसे किडनैप कर लिया । देर शाम बच्ची के नहीं मिलने पर परिजनों ने मावली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी । इसके बाद यह आरोपी पुलिस व ग्रामीण के साथ बच्ची को तलाशने का नाटक करता रहा  ताकि किसी को उस पर शक न हो ।

भैया कहकर बुलाती थी बच्ची

Udaipur News: बच्ची गांव में अन्य लड़कों की तरह आरोपी कमलेश को भी भैया कहकर बुलाती थी । उसे अच्छे से जानती- पहचानती थी । इसी का फायदा उठाकर कमलेश ने टॉफी के बहाने से बच्ची को किडनैप किया । बच्ची भी भरोसा कर आरोपी के घर चली गई

वहां आरोपी ने बंधक बनाकर उसका रेप किया । लोगों को इसका पता नहीं चले इसलिए आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी । ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी करीब दो साल पहले चचेरे भाई के साथ मुंबई में मीनाकारी का काम करने गया था । फिर छह माह के बाद लौट आया ।

घर में मिले खून के धब्बे

Udaipur News: घटना के बाद पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी, उसमें उन्हें पता चला कि बच्ची के घर के सामने एक लड़का रहता है । 2 अप्रैल को पुलिस टीम कमलेश के घर पहुंची । पुलिस ने घर की तलाशी ली तो कई जगह खून के धब्बे मिले । इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कमलेश ने वारदात कबूल ली ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Udaipur News: कमलेश फिलहाल कोई काम नहीं करता है । वह पूरे दिन घर पर मोबाइल पर वीडियो देखता या गेम खेलते रहता है । पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं गेम के किसी टास्क का इस वारदात से कोई लिंक तो नहीं है ।

किसी बड़े तेज धार चाकू का इस्तेमाल करने पर शक

Udaipur News: सूत्रों का कहना है कि यह सब करने के लिए आरोपी ने किसी बड़े तेज धार चाकू का इस्तेमाल किया था । मामले में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी के माता- पिता को इसकी भनक क्यों और कैसे नहीं लगी?

10 दिन में पेश करेंगे चालान एसपी

Udaipur News: एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर बच्ची की हत्या कबूल की है । दुष्कर्म की पुष्टि आरोपी से पूछताछ और प्रारंभिक मेडिकल जांच में हो गई है ।

अब पुलिस जल्द सजा दिलाने के लिए 10 दिन के भीतर तथ्य जुटाकर कोर्ट में चालान पेश करेगी । माता- पिता की इस पूरे कृत्य में भूमिका रही है या नहीं, इस एंगल से भी पूछताछ की जा रही है । अगर उनकी भूमिका सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई होगी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Agra Division Potato: आगरा मंडल के आलू की डिमांड विदेशों तक, 65 से अधिक आलू की वैरायटी

Mon Apr 3 , 2023
Agra Division Potato: आगरा मंडल के आलू की डिमांड विदेशों तक है, लेकिन और बड़े स्तर पर आलू निर्यात हो सके. इसको लेकर इस प्रदर्शनी और बायर सेलर मीट का आयोजन किया गया है. आलू प्रदर्शनी में अद्भुत नजारा देखने को मिला है. प्रदर्शनी में करीब 40000 […]
Agra Division Potato

Read This More