Global Business Summit: मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की लाभप्रद भौगोलिक स्थिति, प्रगतिशील नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के कारण आज हरियाणा वैश्विक निवेशकों के लिए शीर्ष पसंद बन गया है। इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश की लगातार बेहतरीन रैंकिंग और लोकेशन एडवांटेज के चलते जापानी सहित अन्य मल्टीनेशनल कंपनियाँ हरियाणा में निवेश करने के लिए लगातार रूचि दिखा रही हैं।
हरियाणा में निवेश करने को आकर्षित हो रही जापानी सहित दूसरी मल्टीनेशनल कंपनियां, पीएम मोदी की नीति, नियम व नेतृत्व का अनुसरण कर हरियाणा को बनाया मॉडल राज्य, पीपीपी से गवर्नमेंट टू डोर स्टेप की अवधारणा हो रही साकार।
हरियाणा: मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की लाभप्रद भौगोलिक स्थिति, प्रगतिशील नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के कारण आज हरियाणा वैश्विक निवेशकों के लिए शीर्ष पसंद बन गया है। इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश की लगातार बेहतरीन रैंकिंग और लोकेशन एडवांटेज के चलते जापानी सहित अन्य मल्टीनेशनल कंपनियाँ हरियाणा में निवेश करने के लिए लगातार रूचि दिखा रही हैं। उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए यह बात कही।
रिलेशन बढ़ाने के लिए किया सफल सेमिनार
Global Business Summit: 500 फॉर्चून कंपनी में से 400 कंपनी के ऑफिस गुरुग्राम में पहले से ही स्थापित है। 50 बड़ी जापानी कंपनियों के साथ हाल ही में हमने अपने रिलेशंस बढ़ाने के लिए एक सफल सेमिनार भी आयोजित किया है। मेगा प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए कई प्रकार की रियायत देने के साथ साथ उद्योगों के लिए स्किल्ड लेबर फोर्स भी यहाँ उपलब्ध है। गुरुग्राम के आसपास का फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत सहित अन्य एनसीआर एरिया आज निवेश के लिए प्रीफ़र्ड डेस्टिनेशन अर्थात् पहली पसंद बन चुका है।
बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी
बहुत कुछ किया और बहुत कुछ करना अभी बाकी
Global Business Summit: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीति, नियत और उनके नेतृत्व का अनुसरण करते हुए 2014 में हरियाणा प्रदेश में सत्ता की बागडोर सँभालने के बाद शासन को सेवा मानते हुए थ्री ‘सी’ – करप्शन, क्राइम, और कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लगातार सफल कार्य किया जा रहा है। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के साथ मिशन मेरिट की अवधारणा को लागू किया। डिजिटाइजेशन का उपयोग कर हमने सरकारी सर्विसेज को डोर टू डोर डिलीवर करने की दिशा में सफल कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत कुछ करना शेष है। हम विरासत में मिली सभी गलत व्यवस्थों को समाप्त करते हुए हरियाणा प्रदेश को राम राज्य की तरफ लेकर जाएंगे।
जीएसडीपी में योगदान 4 प्रतिशत तक पहुंचाना लक्ष्य
Global Business Summit: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को विकासोन्मुख प्रदेश बताते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की आबादी देश की आबादी का मात्र 2 प्रतिशत और एरिया 1.3 प्रतिशत है, फिर भी आज जीएसडीपी में प्रदेश का योगदान 3.69 प्रतिशत है। आने वाले 4-5 वर्षों में यह आंकड़ा 4 प्रतिशत तक पहुँचने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, हमारी इंडस्ट्री बढ़ रही है, हमारा अपॉइंटमेंट बढ़ रहा है और हमारे टैक्स कलेक्शन भी बढ़ रहा है। जीएसटी कलेक्शन में बड़े राज्यों में आज हरियाणा राज्य नंबर एक पायदान पर आया है।
लखपति बनें किसान
Global Business Summit: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों की चिंताओं को ख़त्म करने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। किसान की फसल का पैसा सीधे उसके खाते में प्रदान किया जा रहा है, जिससे किसान लखपति बन गया है। हरियाणा प्रदेश की अनूठी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना का उल्लेख करते हुए श्री मनोहर लाल ने बताया कि पीपीपी के कारण आज पात्र लोगों को घर बैठे ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीपीपी को ‘गवर्नमेंट टू डोर स्टेप’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार नीड बेस्ट एक्शन लेकर लोगों की आवश्यकताओं को पूरा कर रही है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें