Greenfield Expressway From Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद शहर से यूपी के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Air terminal) तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर से यूपी के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Air terminal) तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway From Faridabad) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.
सेक्टर- 65 से होगा शुरू
Greenfield Expressway From Faridabad: फरीदाबाद शहर से जेवर एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी देने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सेक्टर- 65 के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू हो रहा है. 31 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 24 km हिस्सा हरियाणा में और बाकी 7 Km हिस्सा यूपी की सीमा में बनेगा.
‘डोंकी’ रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसने के लिए 80 लाख में हुआ था एजेंट से सौदा, पूरे मामले का हुआ खुलासा
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए फरीदाबाद के 12 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई थी और अब इस जमीन पर कब्जा लेने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है. अब इस जमीन पर निशानदेही करने के साथ ही इसे समतल किया जा रहा है ताकि निर्माण सामग्री लाने के लिए भारी वाहन आवागमन कर सकें.
जल्द शुरू होगा काम
Greenfield Expressway From Faridabad: उन्होंने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की जमीन पर कब्जा ले लिया गया है और निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा और लोगों को बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें