Gurmeetram Rahim Wrote Letter: सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का 76वां स्थापना दिवस 29 अप्रैल को शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा में आयोजित किया गया। इस मौके पर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपना 19वां पत्र डेरा प्रेमियों के लिए भेजा।
हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का 76 वां स्थापना दिवस (Gurmeetram Rahim Wrote Letter) सोमवार को मनाया गया। इस मौके पर राम रहीम ने डेरा प्रेमियों को जेल से पत्र लिखा।
सिरसा: सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का 76वां स्थापना दिवस 29 अप्रैल को शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा में आयोजित किया गया। इस मौके पर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपना 19वां पत्र डेरा प्रेमियों के लिए भेजा। इसमें उन्होंने 162वां मानवता भलाई का कार्य और पालतू पशुओं को बेसहारा न बनाने का संकल्प लिया। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई भी बड़ा नेता डेरे के इस आयोजन में शामिल होने नहीं आए।
बॉलीवुड के रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, ये तस्वीरें मचा रही हैं सोशल मीडिया पर तहलका
आपकी बातों का जवाब आपके अंदर से देता हूं- गुरमीत सिंह
Gurmeetram Rahim Wrote Letter: गुरमीत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि हमारे प्यारे बच्चों सुबह सवेरे 3 से 5 बजे और शाम को 7 से 9 बजे तक आप सबके लिए ईश्वर से स्पेशल प्रार्थना किया करते हैं। आप सब हमारी नजरों में बसे रहते हैं। आप जो भी बात करते हैं, वह सब हमें परम पिता शाह सतनाम और शाह मस्ताना की कृपा से सुनाई जा रही है।
आप हमे गुरु के रूप से और मां-बाप के रूप में जो भी बातें कहते हैं, वो हम सब सुन लेते हैं। जब आप अपनी बात कह कर शांत हो जाते हैं। उसके बाद हम आपके बातों का जवाब आपके अंदर से देते हैं।
शाह मस्ताना और शाह सतनाम को किया सिजदा
Gurmeetram Rahim Wrote Letter: उन्होने पत्र में आगे लिखा कि आपकी चाहे कोई भी परेशानी होती है या कर्म रोग होता है तो आप अपने एमएसजी को याद करते हैं। तब हम ईश्वर की कृपा से आपके लिए प्रार्थना करके आशीर्वाद भेजते हैं, ताकि आपके कर्मों का दोष कट जाए। उन्होने ये भी लिखा कि एक बार फिर हम परमपिता परमात्मा शाह मस्ताना और शाह सतनाम को अरबों बार सिजदा करते हैं। जिन्होंने आज के दिन ही हमारे लिए परोपकार किया और डेरा सच्चा सौदा का निर्माण किया।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें