Gurugram Cyber Crime: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश, साइबर ठगों के चंगुल से बरामद किए 1.32 करोड़

Estimated read time 1 min read

Gurugram Cyber Crime: देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग हर बार ठगी करने के नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम देते हैं। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चंगूल से 1 करोड़ 32 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर साइबर क्राइम पर नकेल कसने के संकेत दिए हैं।

गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व एक (Gurugram Cyber Crime) शिकायत दर्ज कराई थी कि व्हाट्सएप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर उससे करीब 01 करोड़ 32 लाख रुपयों की ठगी की गई। पुलिस ने यस बैंक के दो कर्मचारियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया।

Gurugram Cyber Crime
Gurugram Cyber Crime

गुरुग्राम: देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग हर बार ठगी करने के नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम देते हैं। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चंगूल से 1 करोड़ 32 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर साइबर क्राइम पर नकेल कसने के संकेत दिए हैं। इस रकम को पुलिस ने पीड़ित को लौटाई, तो उन्होंने पुलिस का आभार जताया है।

Gurugram Cyber Crime: दरअसल, 3 फरवरी, 2024 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी कि वाट्सएप के जरिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का लालच दिया था। ज्यादा मुनाफे का लालच देकर उनके साथ 1.32 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

दिलजीत ने फिल्म को लेकर बताए दिलचस्प किस्से, बोले-‘इम्तियाज अली, अमर सिंह के बारे में मुझसे ज्यादा जानते हैं’

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gurugram Cyber Crime: साइबर क्राइम पूर्व गुरुग्राम ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया। इसके बाद साइबर क्राइम के निरीक्षक सवित कुमार और हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले में यस बैंक के दो कर्मचारियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने जब छानबीन की तो इन आरोपियों की पहचान पिंकी, विकास, प्रकाश, धर्मेंद्र, सूरज और पूजा के रूप में हुई।

पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया

Gurugram Cyber Crime: पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता से ठगी की गई लगभग 1 करोड़ 32 लाख की धनराशि को सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के कार्यालय में पीड़ित को लौटा दिए गए। पीड़ित ने निरीक्षक सवित कुमार, मुख्य सिपाही संदीप कुमार व उनकी टीम की मेहनत पर हृदय से आभार जताया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author