Gurugram to Ayodhya Roadways Bus: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर से श्रद्धालु राममंदिर दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार भी श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रही है.
गुरुग्राम: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर से श्रद्धालु राममंदिर दर्शन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार भी श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा परिवहन विभाग ने भी रामभक्तो को खास सौगात देते हुए कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल रोडवेज बस चलाने का फैसला लिया है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर
गुरुग्राम से अयोध्या के लिए चलेगी बस
Gurugram to Ayodhya Roadways Bus: अयोध्या में रामलला दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रोड़वेज विभाग, गुरूग्राम ने 1 फरवरी से स्पेशल बस संचालित करने की तैयारियां शुरू कर ली है. गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है. इस बस में अयोध्या तक प्रति व्यक्ति किराया 990 रूपए तय किया गया है.
ये रहेगा शेड्यूल
Gurugram to Ayodhya Roadways Bus: डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि 1 फरवरी से गुरुग्राम बस स्टैंड से रोजाना सुबह 4 बजे अयोध्या के लिए रोड़वेज बस रवाना होगी. वहीं, 2 फरवरी से रोजाना सुबह 5 बजे अयोध्या के लिए बस संचालित होगी.
ये रहेगा रूट
Gurugram to Ayodhya Roadways Bus: बस डिपो के मुख्य (सीआई) निरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि यह बस गुरूग्राम से रवाना होकर वाया सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा व लखनऊ होते हुए अयोध्या तक का सफर तय करेगी. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुग्राम व फरीदाबाद से अयोध्या के लिए रोड़वेज बसें संचालित करने का ऐलान किया था. उसके तहत, परिवहन विभाग द्वारा इस बस का संचालन शुरू किया गया है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें