Hardik Pandya Wedding: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पूरे रीति रिवाजों के साथ अपनी पत्नी नताशा संग दुबारा शादी करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक यह शादी देश दुनिया में फेमस वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान के उदयपुर में करेंगे. इसके लिए हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी और बेटे तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को सुबह उदयपुर पहुंच गए हैं.
Hardik Pandya Wedding: उदयपुर. राजस्थान में एक और हाई प्रोफाइल शादी( High Profile Wedding) होने जा रही है. यह शादी कर रहे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या( Hardik Pandya). शादी समारोह के लिए हार्दिक पंड्या ने देश दुनिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस उदयपुर( Udaipur) को चुना है.
शादी के तीन साल बाद ‘ वाइट वेडिंग ’
Hardik Pandya Wedding: हार्दिक पंड्या ने पहले 2020 में नताशा( Natasha) से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन उस समय कोरोना काल होने के कारण शादी में केवल घर के सदस्य ही शामिल हुए थे. अब हार्दिक पंड्या अपनी शादी के तीन साल बाद ‘ वाइट वेडिंग ’ करने जा रहे हैं.
हार्दिक पंड्या और नताशा 14 फरवरी को फेरे लेंगे
Hardik Pandya Wedding: हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, उनके भाई और क्रिकेटर कुणाल पंड्या तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को सुबह मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पंड्या उदयपुर में 14 फरवरी को यानी वेलंटाइन डे के दिन फिर से शादी कर रहे हैं. उनके एक बेटा अगस्तया भी है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनो से हराया
शादी की तैयारियों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मेहंदी सेरेमनी होगी. उसके बाद हार्दिक पंड्या और नताशा 14 फरवरी को फेरे लेंगे. हालांकि इस हाई प्रोफाइल शादी में कौन- कौन सी हस्तियां शामिल होंगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद गोपनीय रखा गया है
Hardik Pandya Wedding: इस शादी में हॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, उद्योपगपति और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. विवाह के आयोजन तीन दिन होंगे. हार्दिक पंड्या की शादी उदयपुर के रामपुरा चौराहे से आगे एक पांच सितारा होटल में होने की सूचना है.
विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद निजी रखा गया है. सभी तैयारियां भी गोपनीय तरीके से पूरी की गई हैं. हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से पूरे रीति रिवाज के साथ में इसलिए फिर से शादी करने जा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में कोर्ट मैरिज के दौरान पारिवारिक रीति रिवाज पूरे नहीं हो सके थे.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें