Dushyant Chautala Daughter: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के घर में गूंजी किलकारी, नन्ही परी का हुआ जन्म

Estimated read time 1 min read

Dushyant Chautala Daughter: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर किलकारी गूंजी है. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. जननायक जनता पार्टी के फाउंडर और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. वह पिता बन गए हैं. उनकी खुशी इसलिए दोगुनी हो गई क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. बच्ची के जन्म से पूरा चौटाला परिवार खुश है.

Dushyant Chautala Daughter
Dushyant Chautala Daughter

हरियाणा: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर किलकारी गूंजी है. उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. जननायक जनता पार्टी के फाउंडर और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.

Dushyant Chautala Daughter: उन्होंने लिखा, ‘रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.’ डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, ‘आपका प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है.’

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

बता दें, चौटाला ने साल 2017 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी मेघना के साथ शादी की थी. दंपति की यह पहली संतान है.

8 अप्रैल 2017 हुई थी शादी

Dushyant Chautala Daughter: 8 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम के एंबियस आइलैंड होटल में मेघना अहलावत और दुष्यंत चौटाला परिणय सूत्र में बंधे थे. मेघना अहलावत आईजी ऑफिसर परमजीत सिंह अहलावत की बेटी हैं. मेघना का पारंपरिक गांव झज्जर जिले के गोच्छी में पड़ता है. लेकिन उनके पिता की पोस्टिंग गुरुग्राम में थी. इस वजह से मेघना का जन्मस्थान गुरुग्राम रहा. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही बच्ची का जन्म हुआ तो पूरा चौटाला और अहलावत परिवार इससे बेहद खुश है.

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई दंपतियों ने अपने नवजात शिशु को जन्म के लिए चिकित्सकों के परामर्श से सोमवार दोपहर का समय निर्धारित कराया. कई नवजात शिशुओं के नाम ‘राम’ और ‘सीता’ रखे गए.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author