Haryana Mobile Internet: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते हरियाणा ने एक बार फिर इंटरनेट शटडाउन (Haryana Web Closure) की तारीख बढ़ा दी है। हरियाणा के सात जिलों: अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट निलंबन अब 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इंटरनेट शटडाउन (Haryana Web Closure) की तारीख बढ़ा दी है। हरियाणा के सात जिलों: अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट निलंबन अब 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते हरियाणा ने एक बार फिर इंटरनेट शटडाउन (Haryana Web Closure) की तारीख बढ़ा दी है। हरियाणा के सात जिलों: अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट निलंबन अब 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
23 फरवरी रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट पर रोक
Haryana Mobile Internet: किसानों के दिल्ली मार्च के चलते शुरुआत में तीन दिनों के लिए बंद का ऐलान किया गया था, जिसे एक फरवरी को दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया था फिर इसे बढ़ाकर 19 फरवरी दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया। फिर इसे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया. अभी के लिए 23 फरवरी रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट पर रोक है। इसके बाद भी इंटरनेट सर्विस (Web access) शुरू होगी या नही अभी तक इसका कोई अपडेट नहीं है।
गुरुग्राम से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
Haryana Mobile Internet: प्रशासन ने किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए सेक्टर नौ मोड़, झरोदा और टीकरी बॉर्डर (Tikri Line) पर किलेबंदी कर दी है। रास्ता साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। एमआईई की 2,500 फैक्ट्रियों सहित बहादुरगढ़ में लगभग 13,000 फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं। फुटवियर समेत सभी तरह की फैक्ट्रियों में उत्पादन करीब 70 फीसदी गिर गया है.
2500 करोड़ का घाटा
Haryana Mobile Internet: सीमा सात दिनों से बंद है और उद्योग को उत्पादन में लगभग 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य मदों में भी प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग, बिलिंग और सप्लाई चेन भी टूट गई है. इससे भविष्य में ऑर्डर मिलना भी मुश्किल हो जाएगा.
इंटरनेट बंद होने से युवाओं को परेशानी हो रही है
Haryana Mobile Internet: हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद (Web access in haryana) होने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सात जिलों के वकीलों ने भी इंटरनेट शटडाउन को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें