Haryana Sports Nursery Scheme: खेलों को बढ़ावा देने की ‘मनोहर’ योजना, 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Estimated read time 1 min read

Haryana Sports Nursery Scheme: केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और उनकी खूबियों को निखारने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इसी तर्ज पर अब हरियाणा सरकार खेल नर्सरी योजना की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए हरियाणा में खेल नर्सरियों की स्थापना की जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि क्या है।

हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य में 600 खेल नर्सरी खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए 15 मार्च तक आवेदन करना होगा। इस योजना से जुड़ी तमाम डिटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं।

Haryana Sports Nursery Scheme
Haryana Sports Nursery Scheme

हरियाणा: केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और उनकी खूबियों को निखारने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इसी तर्ज पर अब हरियाणा सरकार खेल नर्सरी योजना की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए हरियाणा में खेल नर्सरियों की स्थापना की जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि क्या है। साथ ही, इस योजना से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कई निजी संस्थानों से मांगे गए आवेदन

Haryana Sports Nursery Scheme: इस योजना के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में पहले से उपलब्ध खेलों के मूल ढांचे का प्रयोग करके खेल नर्सरी स्थापित होंगी। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत स्थापित की गई खेल नर्सरियों से जमीनी स्तर पर छात्रों और युवाओं को विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के तौर पर तैयार किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता जैसे एशिया एवं कॉमनवेल्थ और ओलंपिक के लिए नर्सरी खोली जाएंगी।

यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार

सीएम मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई योजना

Haryana Sports Nursery Scheme: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इसा योजना का उद्देश्य युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने और उन्हें खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का है।

इच्छुक संस्थान इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें

Haryana Sports Nursery Scheme: हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत ऐसे शिक्षा संस्थान जो अपने संस्थान में इस खेल नर्सरी की स्थापना करवाना चाहते हैं, वह अपने संबंधित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर अधिकारी के पास आवेदन को जमा करना होगा। हरियाणा खेल नर्सरी योजना के बारे में ज्यादा जानकारी और अपने शिक्षा संस्थान में इस खेल नर्सरी की स्थापना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट haryanasports.gov.in पर जाना होगा। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके संस्थान में खेल नर्सरी की स्थापना हो, तो एक बार वेबसाइट पर जाकर जरूर विजिट करें।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च

Haryana Sports Nursery Scheme: हरियाणा सरकार की खेल नर्सरी योजना के तहत राज्य में कुल 600 से ज्यादा खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इसमें शिक्षण संस्थानों के किए जाने वाले आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। इसलिए जो भी छात्र या युवा इसमें आवेदन करना चाहता है, वह फॉर्म भर दें।

गाइडलाइनस के लिए वेबसाइट पर जाएं

Haryana Sports Nursery Scheme: अगर आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना की गाइडलाइनस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको हरियाणा खेल विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author