Home Theater Exploded: शादी के तोहफे में मिला था होम थिएटर, ऑन करते ही हुआ धमाका

Estimated read time 1 min read

Home Theater Exploded: चमारी गांव में सोमवार को शादी के घर में होम थिएटर फटने से दूल्हा और उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है

धमाका इतना जबरदस्त था कि दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। कमरे में रखा अलमारी, बर्तन व उपहार में मिले सामान क्षतिग्रस्त हो गए। यही नहीं, कमरे की दीवार ढह गई और खपरैल 30 से 40 फीट दूर छिटक गए थे। धमाके में दूल्हा हमेंद्र पिता मेहर मेरावी (24) और उसके बड़े भाई राजकुमार (30) की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है।

Home Theater Exploded
Home Theater Exploded

चमारी गांव में सोमवार को शादी के घर में होम थिएटर फटने से दूल्हा और उसके भाई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य बुरी तरह से जख्मी हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला नक्सल प्रभावित रेंगाखार जंगल थाना क्षेत्र के चमारी गांव का है। शादी पर तोहफे में होम थिएटर मिला था। सोमवार सुबह करीब 9 बजे म्यूजिक सुनने के लिए दूल्हे ने जैसे ही होम थिएटर को ऑन किया, उसमें जोरदार धमाका हो गया।

Home Theater Exploded: वहीं घायलों में सौरभ पिता राज कुमार (3), सूरज पिता ज्ञान सिंह मेरावी (22) निवासी ग्राम रेलवाही थाना बिरसा (मप्र), शिव पिता मोहन सिंह मेरावी (25) निवासी ग्राम मुंडाटोला थाना बिरसा (मप्र),

दीपक पिता अजीत सिंह (18) निवासी जामुलपानी थाना झलमला, शेर सिंह पिता सुखलाल खुसरो (20) निवासी ग्राम बिठला थाना बिरसा (मप्र) शामिल है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है। गांव के लोग भी घटना से हैरान हैं और तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं।

कबड्डी प्लेयर था मृतक हमेंद्र, 1 अप्रैल को हुई थी शादी

Home Theater Exploded: चमारी गांव के रहने वाले मृतक हमेंद्र मेरावी कबड्डी प्लेयर था। उसका रिश्ता अंजना गांव की रहने वाली ललिता से तय हुआ था। 1 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी, जहां टिकावन में किसी ने होम थिएटर तोहफे में दिया था। गांव लौटने पर उपहार में मिले सभी सामान को घर के एक कमरे में रखा था। धमाके से कमरे की दीवार ढह गई। पूरे घर में दरार आ चुकी है।

कमरे में रखे अलमारी के चिथड़े उड़ गए थे। वहीं पलंग, कूलर और शादी में मिले बर्तन व अन्य सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर के खपरैल धमाके से छिटककर 30 से 50 फीट दूर तक बिखरे पड़े थे। घटना के बाद पीड़ित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

जांच टीम ने ससुरालियों से दहेज में दिए सामान की लिस्ट मांगी

Home Theater Exploded: घटना के बाद जांच के लिए दुर्ग से फॉरेंसिक टीम गांव पहुंची। घटनास्थल व आसपास 50 फीट के एरिया की पूरी पड़ताल की। इस दौरान ब्लास्ट हुए होम थिएटर के टुकड़े बरामद किया। वहीं पुलिस की एक टीम मृतक दूल्हा हमेंद्र के ससुराल गांव अंजना पहुंची। यहां टीम ने लड़की पक्ष से दहेज में दिए सामान की लिस्ट मांगी, लेकिन उपलब्ध नहीं हुआ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Home Theater Exploded: घटना के करीब 5 घंटे बाद दोपहर 2 बजे लड़की के परिजन चमारी गांव पहुंचे। इस दौरान गांववालों ने विरोध करते हुए घटना के लिए लड़की पक्ष को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने लड़की के परिजन को पूछताछ के लिए थाने ले गए। रेंगाखार जंगल थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे का कहना है कि सूचना पर तत्काल टीम पहुंची। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

धमाके के बाद हवा में बारूद की गंध

Home Theater Exploded: सोमवार सुबह करीब 9 बजे म्यूजिक सिस्टम में धमाका हुआ। धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया। गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। धमाके की आवाज से पहले तो ग्रामीणों को लगा कि गैस सिलेंडर फटा होगा। लेकिन ग्रामीणों की मानें, तो घटनास्थल पर बारूद की गंध आ रही थी। घायलों को तत्काल संजीवनी 108 व डॉयल 112 वाहन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author