Important Notice For CET: सीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना, ये डाक्यूमेंट्स बनवाने अनिवार्य

Estimated read time 1 min read

Important Notice For CET: अगर किसी अभ्यर्थी ने सीईटी में 60 या 70 नम्बर भी ले रखे और डाक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो उस कैंडीडेट को बाहर कर दिया जाएगा इसी प्रकार से कुछ चीजे है जैसे BC A, BC B से जुड़ा हुआ है

सीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना सीईटी के नये नोटिश के तहत अब जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी पास कर रखा है उन्हें अब डाक्यूमेंट्स नये बनवाने पड़ेंगे अगर आप भी अपनी केटेगरी में रिजर्वेशन चाहते है. तो डाक्यूमेंट्स नये बनवा ले अन्यथा आपको रिजर्वेशन से बाहर कर दिया जायेगा अगर आप भी सीईटी ग्रुप सी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको डाक्यूमेंट्स नये बनवाने जरुरी है आप अपने डाक्यूमेंट्स बनवा कर तैयार रखे

Important Notice For CET
Important Notice For CET

अगर किसी अभ्यर्थी ने सीईटी में 60 या 70 नम्बर भी ले रखे और डाक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो उस कैंडीडेट को बाहर कर दिया जाएगा इसी प्रकार से कुछ चीजे है जैसे BC A, BC B से जुड़ा हुआ है इनको अपना सर्टिफिकेट नया बनवाना है

पुराना सर्टिफिकेट नही चलेगा

Important Notice For CET: नया कब से ? अप्रैल 2022 से लेकर अब तक का, अप्रैल 2022 से पुराना सर्टिफिकेट नही चलेगा नये सर्टिफिकेट के लिए रिजर्वेशन लेने वाले अभ्यर्थी खास तौर पर ध्यान रखे. क्योंकि जो क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर के कराईट एरिया में चेंज किया गया है इसलिए इन अभ्यर्थियों के लिए डाक्यूमेंट्स बनवाने जरुरी है ये सर्टिफिकेट जब आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी मेन्स के लिए फार्म भरोगे तो यह अपलोड होगा.

अगर आप BC A, BC B केटेगरी से फार्म भर रहे है तो आपके पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया हुआ. BC A, BC B का सर्टिफिकेट होना चाइए इसमें सेंटर का सर्टिफिकेट OBC नही चलेगा इसके अलावा जो SC, ST केटेगरी के सीईटी पास अभ्यर्थियों को SC, ST का सर्टिफिकेट हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया हुआ होना चाइए अगर आपके पास सेंटर लेवल का सर्टिफिकेट है तो आप जल्दी हरियाणा का सर्टिफिकेट बनवा ले.

नये सर्टिफिकेट के लिए रिजर्वेशन लेने वाले अभ्यर्थी खास तौर पर ध्यान रखे

Important Notice For CET: इसके अलावा एक EWS सर्टिफिकेट होता है जो जनरल केटेगरी के अभ्यर्थी है जिन्होंने सीईटी पास किया हुआ है जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी का फार्म EWS केटेगरी में भरा हुआ है उन्हें EWS सर्टिफिकेट नया बनवाना पड़ेगा कब से कब तक का ? अप्रैल 2022 से लेकर अब तक का, अप्रैल 2022 से पुराना सर्टिफिकेट नही चलेगा नये सर्टिफिकेट के लिए रिजर्वेशन लेने वाले अभ्यर्थी खास तौर पर ध्यान रखे.

इन कर्मचारियों की Air India से होगी छुट्टी, Tata Group दूसरी बार लाया VRS Scheme

अगर आपके फार्म मार्च के बाद स्टार्ट होते है तो आपको EWS सर्टिफिकेट अप्रैल 2023 का बनवाना जरुरी हो जायेगा EWS कैंडीडेट इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपको HSSC के फार्म में हरियाणा का EWS होना जरुरी है सेंटर का EWS सर्टिफिकेट मान्य नही होगा. जिन अभ्यर्थियों के पास एक्सपीरियंस है तो ये अभ्यर्थी अपना एक्सपीरियंस बनवाकर तैयार रखे.

अप्रैल में ग्रुप डी के लिए पोर्टल खोला जाएगा

Important Notice For CET: ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया में देरी होने के बाद अब ग्रुप डी की भर्तियों के लिए होने वाले सीईटी को लेकर पोर्टल अप्रैल में खोला जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निर्णय लिया कि ग्रुप सी के 31,998 पदों के लिए प्रेफरेंस देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी।

रविवार को इस संदर्भ में डेमो होगा। कुछ युवा अपनी प्रेफरेंस देकर देखेंगे। यदि किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आई तो पहले उसे दूर किया जाएगा। पोर्टल पर पहले युवा अपनी प्रपरेन्स देंगे। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी। अप्रैल में ग्रुप डी के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसमे वह युवा भी आवेदन कर सकेंगे जो किसी कारण पहले रह गए थे। युवा अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकेंगे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

 

You May Also Like

More From Author