SCO Meeting: पहली बार दिल्‍ली पहुंचे पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी, भारत संग सुधरेंगे रिश्‍ते?

Estimated read time 1 min read

SCO Meeting: भारत के सख्‍त रवैये के बाद अब पाकिस्‍तान की अकड़ ढीली हो गई है और पाकिस्‍तानी सेना का दल नई दिल्‍ली में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल हुआ । इस दल के बाद अब बिलावल भुट्टो और पीएम शहबाज शरीफ के भी नई दिल्‍ली आने की संभावना बन रही है ।

इस्‍लामाबाद कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को फिर से बहाल करने की जिद पर अड़े पाकिस्‍तान की अकड़ अब ढीली पड़ती जा रही है । पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने पहली बार नई दिल्‍ली में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्‍सा लिया है । इस दल में पाकिस्‍तानी सेना के तीनों ही अंगों के प्रतिनिधि शामिल थे

SCO Meeting
SCO Meeting

ये सभी एससीआई के एक वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए आए । पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की पुष्टि की है । अब पाकिस्‍तानी नेता और अधिकारी वर्चुअल तरीके से ही इस बैठक में शामिल हुए थे । पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इससे अब संभावना बनती जा रही है कि पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी भारत जा सकते हैं ।

भारत इस समय एससीओ का अध्‍यक्ष है

SCO Meeting: एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों को भी अप्रैल और मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है । वहीं पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा है

कि अभी तक दोनों ही नेताओं के भारत जाने के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है । हालांकि उन्‍होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत में एक एससीओ की बैठक में हिस्‍सा लिया है ।

शहबाज शरीफ सरकार गंभीरता के साथ कर रही विचार

SCO Meeting: इससे पहले भारत ने कश्‍मीर का नक्‍शा गलत दिखाने पर पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया था और उसका न्‍यौता रद कर दिया था । बलोच ने कहा,’ भविष्‍य की बैठकों के बारे में बात करें तो मैं यह अनुमान नहीं जता सकती कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी ।’

क्या मोदी पर भी लग सकता है मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला  

ऐसा पहली बार है जब पाकिस्‍तान के किसी अधिकारी ने एससीओ की बैठक में नई दिल्‍ली आकर हिस्‍सा लिया है । इससे पहले पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और ऊर्जा मंत्री ने वीडियो लिंक के जरिए एससीओ की बैठक में हिस्‍सा लिया था ।

पाकिस्‍तान को डर सता रहा है

SCO Meeting: पाकिस्‍तानी अखबार ने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार गंभीरता के साथ भारत के न्‍योते पर विचार कर रही है । रिपोर्ट में कहा गया है कि एससीओ में चीन और रूस दोनों ही शामिल हैं

पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि अगर उन्‍होंने इस अहम फोरम में हिस्‍सा नहीं लिया तो भारत इसका फायदा उठा सकता है । भारत में जून महीने में एससीओ का शिखर सम्‍मेलन होने वाला है जिसमें शहबाज शरीफ को भी शामिल होने का न्‍योता दिया जाएगा ।

भारत और पाकिस्‍तान रिश्‍तों में आ सकता है बदलाव

SCO Meeting: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्‍तान के कुछ साझा मित्र देश दोनों ही देशों के बीच बातचीत को फिर से शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं । हालांकि पाकिस्‍तान में राजनीतिक संकट की वजह से चीजें आगे नहीं बढ़ रही हैं । अगर पाकिस्‍तान के रक्षा और विदेश मंत्री और बाद में शहबाज भारत आते हैं तो दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्‍तों में बड़ा बदलाव आ सकता है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

 

You May Also Like

More From Author