Youth Died in Canal in Faridabad: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पास से आगरा नहर में कूदकर एक महिला ने जान देने की कोशिश, महिला को बहते हुए देख युवक बचाने के लिए कूद गया

Estimated read time 1 min read

Youth Died in Canal in Faridabad: यहां पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पास से आगरा नहर में कूदकर एक महिला ने मंगलवार देर शाम जान देने की कोशिश की. नहर में महिला को बहते हुए देख एक 17 वर्षीय युवक बचाने के लिए कूद गया।. कुछ दूरी पर महिला खुद ही सुरक्षित बाहर आ गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.

मंगलवार की शाम 6 बजे गांव गांव चंदावली स्थित आगरा में सेक्टर 63 निवासी मिथलेश 40 वर्षीय नहर में कूद गई. महिला को पानी में बहती देख गांव चंदावली निवासी अनुज भी नहर में छलांग लगाता है. कुछ दूरी पर महिला अपने आप ही बचकर नहर से बाहर आ गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला.

Youth Died in Canal in Faridabad
Youth Died in Canal in Faridabad

आगरा: जिसने मौत मांगी थी, वह जिंदा बच गई और जो बचाने आया, वह भगवान को प्यारा हो गया. मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. फिलहाल, नदी में बहे युवक को बरामद नहीं किया जा सका और उसकी तलाश की जा रही है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस मदद नहीं कर रहीं

Youth Died in Canal in Faridabad: जानकारी के अनुसार, यहां पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पास से आगरा नहर में कूदकर एक महिला ने मंगलवार देर शाम जान देने की कोशिश की. नहर में महिला को बहते हुए देख एक 17 वर्षीय युवक बचाने के लिए कूद गया।. कुछ दूरी पर महिला खुद ही सुरक्षित बाहर आ गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर युवक के परिजनों ने पहुंच कर करीब 1 घंटे का जाम लगाया, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मदद नहीं कर रहीं है.

रेवाड़ी में नेशनल हाइवे के पास का मिला अर्धनग्न अवस्था में शव, गला दबाकर की गई हत्या

युवक का कुछ पता नहीं चला

Youth Died in Canal in Faridabad: दरअसल, मंगलवार की शाम 6 बजे गांव गांव चंदावली स्थित आगरा में सेक्टर 63 निवासी मिथलेश 40 वर्षीय नहर में कूद गई. महिला को पानी में बहती देख गांव चंदावली निवासी अनुज भी नहर में छलांग लगाता है. कुछ दूरी पर महिला अपने आप ही बचकर नहर से बाहर आ गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में युवक को नहर में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात होने की वजह से युवक का कुछ पता नहीं चला.

चंदावली पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया

Youth Died in Canal in Faridabad: युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवक को ढूंढने में कोई भी प्रयास नहीं कर रही है. इसके चलते युवक के परिजनों ने चंदावली पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया गया. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और मोहन रोड से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस जाम के लगने से मोहना रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. थाना सदर प्रभारी उमेश का कहना है कि अनुज को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. अनुज के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author