Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग की घटना पर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच की शुरू

Estimated read time 1 min read

Ghazipur Landfill Fire: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) पर आग लगने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, गाजीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 278 (माहौल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

‘लैंडफिल’ के निकट घड़ोली गांव के रहने वाले राम कुमार ने कहा, ”आग लगने के बाद से 15 घंटे बीत चुके हैं. यह धुआं आम नहीं बल्कि बेहद जहरीला धुआं है. जलन की वजह से हम अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.”

Ghazipur Landfill Fire
Ghazipur Landfill Fire

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ (कचरा एकत्र करने की जगह) पर आग लगने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, गाजीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 278 (माहौल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई.

कनाडा में हुई इतिहास की सबसे दुस्साहसिक डकैती, पुलिस ने किए सबूत जब्त

Ghazipur Landfill Fire: ‘लैंडफिल’ के निकट घड़ोली गांव के रहने वाले राम कुमार ने कहा, ”आग लगने के बाद से 15 घंटे बीत चुके हैं. यह धुआं आम नहीं बल्कि बेहद जहरीला धुआं है. जलन की वजह से हम अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.”

पांच घंटों में धुएं पर काबू

Ghazipur Landfill Fire: आस-पास रहने वाले कई लोगों ने बताया कि धुएं के कारण वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और केंद्र शासित प्रदेश सरकार पर जनता को बेहतर जीवन दे पाने में विफल रहने का आरोप लगाया.

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा, ”जैसे ही मुझे पता चला, मैंने अधिकारियों को कार्रवाई करने और ‘लैंडफिल साइट’ का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वे पूरी रात यहां थे. अब स्थिति बेहतर है. हालात बेहतर हैं. अगले पांच घंटों में धुएं पर काबू पा लिया जाएगा. हम मामले की जांच करेंगे. भाजपा सिर्फ आरोप लगा रही है. यह राजीनित करने का वक्त नहीं है.”

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author