RPF Recovered 5 Children: दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर RPF ने 5 नाबालिग बच्चों को बरामद किया, बेचने जा रहा था किडनैपर

Estimated read time 1 min read

RPF Recovered 5 Children: दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर RPF ने 5 नाबालिग बच्चों को बरामद किया. इन बच्चों को एक किडनैपर बहला-फुसलाकर बेचने की जुगत में था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अभिभावकों को सौंप दिया है.

तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताय़ा कि किडनैपर (RPF Recovered 5 Children) का नाम सेतु वर्मा है, जो मूलरूप से उतर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है.

RPF Recovered 5 Children
RPF Recovered 5 Children

दिल्ली: दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर RPF ने 5 नाबालिग बच्चों को बरामद किया. इन बच्चों को एक किडनैपर बहला-फुसलाकर बेचने की जुगत में था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अभिभावकों को सौंप दिया है.

RPF Recovered 5 Children: डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, 18 मार्च की शाम नरेला रेलवे स्टेशन पर पांच बच्चे एक शख्स के साथ संदिग्ध हालत में घूम रहे थे, वो अपने साथ स्कूल बैग भी लेकर चल रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें देखा तो बच्चों के साथ आया शख्स वहां से फरार हो गया. बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि किडनैपर ने चिप्स और चॉकलट देकर उन्हें अगवा किया था. बच्चों ने बताया कि किडनैपर उन्हें कहां ले जा रहे थे, इस बात की जानकारी नहीं थी.

नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

पूरा मामला जानें

RPF Recovered 5 Children: पुलिस ने बच्चों के स्कूल बैग चेक किए. नोटबुक में बच्चों का नाम और स्कूल का पता चला. पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल से संपर्क किया. पुलिस ने बताया कि ये बच्चे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. किडनैपर इन्हें बहला-फुसलाकर बेचने के फिराक में था. इसके बाद बच्चों का बयान मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी 164 में दर्ज कराया गया. फिर पुलिस ने सभी बच्चों को उनके घर वालों के हवाले कर दिया.अगवा किए गए बच्चों की उम्र 4 से 10 साल के बीच की है.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

RPF Recovered 5 Children: तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताय़ा कि किडनैपर का नाम सेतु वर्मा है, जो मूलरूप से उतर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. किडनैपर की उम्र 22 साल है. जानकारी के मुताबिक, सोनीपत से सेतु ने बच्चों को अगवा किया था और उसे अपने पैतृक गांव में बेचने की प्लानिंग कर रहा था.

कौन है किडनैपर सेतु वर्मा

RPF Recovered 5 Children: सेतु वर्मा मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में काम करता था लेकिन बाद में उसने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बच्चों को अगवा करना शुरू कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी कुछ बच्चे अगवा किए हैं. फिलहाल इसको लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है.

दिल्ली पुलिस की अपील

RPF Recovered 5 Children: दिल्ली पुलिस अपील कर रही है की बच्चों के माता-पिता बच्चों के स्कूल जाते आते वक्त सावधानी बरतें. अनजान लोगों से बच्चों को दूर रखें किसी अनजान शख्स की द्वारा दिए गए किसी भी तरह के लालच जैसे पैसे ,चॉकलेट ,चिप्स से बचें.बच्चे अनजान लोगों की कर में ना बैठे और अगर कोई ऐसा शख्स मिलता है तो फौरन बिना डरे आसपास के लोगों को या अपने घर वालों को या अपने टीचर को तुरंत जानकारी दें. क्योंकि इस तरह के लोग किडनैपर हो सकते हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author