Noida Dumping Yard Fire: नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

Estimated read time 1 min read

Noida Dumping Yard Fire: होली के दिन नोएडा के सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई। यह आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। आग सूखे पत्तों, पौधों और सूखी घास में लगी हुई है, जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर देखने से लग रहा है कि आग को बुझाने में अभी तीन दिन का समय लग जाएगा और पूरी तरीके से आग को ठंडा होने में अधिक समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आग (Noida Dumping Yard Fire) जानबूझकर लगाई गई है और इसके बुझाने के बाद इस पर जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Noida Dumping Yard Fire
Noida Dumping Yard Fire

नोएडा: होली के दिन नोएडा के सेक्टर-32 में हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में भीषण (Noida Dumping Yard Fire) आग लग गई। यह आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। आग सूखे पत्तों, पौधों और सूखी घास में लगी हुई है, जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आग बुझाने में लग जाएंगे 3 दिन

Noida Dumping Yard Fire: गौतम बुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि हॉर्टिकल्चर के इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की सूचना तकरीबन 6 बजे मिली थी। उसके तुरंत बाद मौके पर 6 गाड़ियां रवाना की गई थीं, लेकिन आग काफी ज्यादा भीषण थी, जिसे देखते हुए और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

रेवाड़ी बॉयलर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 12, अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर, इंडस्ट्रीयल एक्सपर्ट से जांच कराने की सिफारिश

Noida Dumping Yard Fire: उन्होंने बताया कि कुल 15 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गई। उन्होंने बताया कि तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर देखने से लग रहा है कि आग को बुझाने में अभी तीन दिन का समय लग जाएगा और पूरी तरीके से आग को ठंडा होने में अधिक समय लग सकता है।

‘जानबूझ कर लगाई गई आग’

Noida Dumping Yard Fire: उन्होंने यह भी कहा कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है और इसके बुझाने के बाद इस पर जांच और कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर लोगों ने आग का वीडियो शेयर किया। लोगों ने दावा किया कि गंदगी की सफाई के लिए वहां मौजूद कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी, जो पूरे डंपिंग यार्ड तक फैल गई। यूजर्स ने इसको लेकर कूड़े उठाने वाली एजेंसियों की भी आलोचना की, जो कथित रूप से कचड़े को साफ करने के लिए आग लगाया करते हैं।

पिछले साल भी इसी मैदान में लगी थी आग

Noida Dumping Yard Fire: गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लग गई थी। उस वक्त करीब एक हफ्ते का समय फायर ब्रिगेड को लगा था पूरी तरह आग को बुझाने में। उस समय आग लगने के कारण वहां से निकलने वाले धुएं से आसपास के रिहायशी सेक्टर में रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author