Ram Mandir VIP Darshan Start: अयोध्या में रामनवमी के बाद राम मंदिर में फिर शुरू हुआ VIP दर्शन, घर बैठे बुक करें आरती का पास

Estimated read time 1 min read

Ram Mandir VIP Darshan Start: यूपी के अयोध्या में रामनवमी के बाद अब राम मंदिर में पहली वाली व्यवस्था फिर से लागू होगी. इसके तहत सुगम दर्शन पास, आरती पास और वीआइपी दर्शन की व्यवस्था राम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी. उसके साथ ही राम लला का दर्शन अब पूर्व समय अवधि के अनुसार ही किया जाएगा.

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामनवमी (Ram Mandir VIP Darshan Start) को लेकर 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सभी तरह के पास निरस्त कर दिए गए थे साथ ही वीआईपी दर्शन भी पूर्ण रूप से बंद था जिसको अब संचालित कर दिया गया है.

Ram Mandir VIP Darshan Start
Ram Mandir VIP Darshan Start

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में रामनवमी के बाद अब राम मंदिर में पहली वाली व्यवस्था ((Ram Mandir VIP Darshan Start)) फिर से लागू होगी. इसके तहत सुगम दर्शन पास, आरती पास और वीआइपी दर्शन की व्यवस्था राम भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी. उसके साथ ही राम लला का दर्शन अब पूर्व समय अवधि के अनुसार ही किया जाएगा. इसमें सुबह 6:30 बजे भगवान का दरबार मंगला आरती के बाद राम भक्तों के लिए खोला जाएगा. फिर दोपहर 12:00 बजे भोग के पश्चात 1 घंटे राम लला के विश्राम के लिए मंदिर बंद किया जाएगा.

Ram Mandir VIP Darshan Start: इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से रात 9:30 बजे तक भगवान का अनवरत दर्शन चलेगा. रात्रि को 10:00 बजे से आरती के पश्चात रामलला का पट बंद हो जाएगा . भगवान राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर रामलला के दर्शन अवधि को लेकर कई बदलाव किए गए थे. जिसमें प्रमुख रूप से राम लला के दर्शन अवधि को काफी बढ़ा दिया गया था जिसमें दर्शन भोर 3:00 बजे से ही रामलला का शुरू कर दिया गया था. इसके साथ ही भगवान की सभी आरती और सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया था.

कनाडा में हुई इतिहास की सबसे दुस्साहसिक डकैती, पुलिस ने किए सबूत जब्त

रामनवमी के तहत लागू हुई थी यह व्यवस्था

Ram Mandir VIP Darshan Start: बताते चलें कि राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन को यह अंदेशा था कि रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज में देश और दुनिया के राम भक्त पहुंचेंगे.जिसकी तैयारी के मद्दे नजर श्रद्धालुओं के वीआईपी दर्शन को लेकर कुछ बदलाव किए गए थे. जिसमें रामलला के दर्शन अवधि को लेकर भोर 3:00 बजे से ही राम लला के पट राम भक्तों के लिए खोले गए थे. इसके अलावा सभी तरह के सुगम दर्शन पास,आरती पास और वीआईपी दर्शन को पूर्ण रूप से 15 अप्रैल से निरस्त कर दिया गया था. एक बार फिर इन व्यवस्था को अब लागू कर दिया गया है.

फिर पुरानी व्यवस्था लागू

Ram Mandir VIP Darshan Start: राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामनवमी को लेकर 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सभी तरह के पास निरस्त कर दिए गए थे साथ ही वीआईपी दर्शन भी पूर्ण रूप से बंद था जिसको अब संचालित कर दिया गया है.यानी की राम भक्त घर बैठे आरती के पास का ऑनलाइन करवा सकते हैं साथ ही सुगम दर्शन पास की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author