DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा होगा चयन

Estimated read time 2 min read

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज( MLNC) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DU के कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटcolrec.uod.ac.in के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय( Delhi University) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज( MLNC) ने कई पदों( DU Recruitment) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी( job) करना चाहते हैं, वे सबसे पहले इन तमाम खास बातों को पढ़ें.

DU Recruitment 2023
DU Recruitment 2023

दिल्ली विश्वविद्यालय( Delhi University) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज( MLNC) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती( DU Recruitment) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DU के कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटcolrec.uod.ac.in के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DU Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 88 पदों को भरेगा. इन पदों( DU Bharti 2023) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के भीतर यानी 29 अप्रैल तक है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी( Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखते हैं, तो इन बातों को गौर से पढ़ें.

DU Recruitment के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या

  • केमेस्ट्री 4 पद
  • कॉमर्स 18 पद
  • अंग्रेजी 8 पद
  • हिंदी 7 पद
  • इतिहास 8 पद
  • गणित 8 पद
  • भौतिकी 12 पद

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

  • राजनीति विज्ञान 10 पद
  • संस्कृत 6 पद
  • इकोनॉमिक्स 4 पद
  • कंप्यूटर साइंस 1 पद
  • ईवीएस 2 पद

DU Bharti के लिए योग्यता मापदंड

DU Recruitment 2023: जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से संबंधित/ प्रासंगिक/ संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा उम्मीदवारों को UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेट पास किया होना चाहिए.

यहां देखें अप्लाई लिंक और नोटिफिकेशन

DU Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

DU Recruitment 2023: यूआर/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

DU Bharti के तहत चयन होने पर मिलने वाली सैलरी

DU Recruitment 2023: उम्मीदवारों के इन पदों पर चयन होने पर 7वें वेतन आयोग पे लेवल 10 के तहत 57700 रुपये सैलरी के तौर पर दिया जाएगा.

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author