Bus Fell Into Ditch: पुणे के लोनावाला इलाके में बड़ा हादसा, 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत

Bus Fell Into Ditch: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, और 25 लोग घायल हो गए हैं.

पुणे में शनिवार की सुबह 430 बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 25 लोग घायल हो गए. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस व बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है.

Bus Fell Into Ditch
Bus Fell Into Ditch

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, और 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद जब लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस- प्रशासन को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, 25 लोग घायल

Bus Fell Into Ditch: जानकारी के अनुसार, पुणे के लोनावाला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रही एक बस साइड बैरियर तोड़कर लगभग 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Bus Fell Into Ditch: यह बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. बस में कुल कितने लोग सवार थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे हुआ है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, 25 लोग घायल हैं.

हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मंगाई क्रेन और एंबुलेंस, शुरू किया रेस्क्यू

Bus Fell Into Ditch: आसपास के लोगों ने जब देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोगों को निकाला जा रहा है. घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर क्रेन मंगाई गई है,

इसी के साथ घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है. रायगढ़ के एसपी ने इंडिया टुडे को बताया कि खोपोली इलाके में बस खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 से अधिक घायल हो गए. बचाव अभियान चल रहा है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा होगा चयन

Sat Apr 15 , 2023
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज( MLNC) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DU के कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटcolrec.uod.ac.in के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं […]
DU Recruitment 2023

Read This More