Imran Khan Leave Pakistan: पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के चीफ इमरान खान देश छोड़ सकते हैं, ऐसी खबरों ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा रखा है । लेकिन इमरान ने इन तमाम खबरों को खारिज कर दिया है
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वजह से देश में फिर से हलचल तेज है । पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के मुखिया इमरान ने देश की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है कि देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है ।
लाहौर: पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ( पीटीआई) के चीफ इमरान खान देश छोड़ सकते हैं, ऐसी खबरों ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा रखा है । लेकिन इमरान ने इन तमाम खबरों को खारिज कर दिया है । इमरान ने कहा है कि देश की शहबाज सरकार सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी को साजिश के तहत शिकार बना रही है ।
Imran Khan Leave Pakistan: उनका कहना था कि शहबाज की अगुवाई में पाकिस्तानियों के बीच नफरत पैदा की जा रही है । साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा हुआ तो फिर देश एक बड़े बंटवारे की तरफ बढ़ सकता है । इमरान ने इसके साथ ही देश में फिर से चुनाव कराने की मांग दोहराई है ।
इमरान बोले- देश में ही रहूंगा
Imran Khan Leave Pakistan: सूत्रों के हवाले से गुरुवार को ये खबरें आई थीं कि इमरान को सेना की तरफ से सिर्फ दो ही विकल्प दिए गए हैं । उन्हें कहा गया था कि या तो वह आर्मी एक्ट का सामना करें या फिर जेल जाएं या फिर लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत करें । कहा गया था कि इमरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस पर चर्चा भी कर रहे हैं ।
किसानों के लिए मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, IT हार्डवेयर के लिए PLI को मंजूरी, खाद पर सब्सिडी का बड़ा ऐलान
उन्हें फैसला लेने की एक समय सीमा देने की बात भी कही गई थी । इमरान ने इस पर कहा है कि वह आखिरी सांस तक पाकिस्तान में ही रहेंगे और उनके देश छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है । लाहौर में इमरान का जमान पार्क वाले घर के बाहर भारी सुरक्षा है । कई लोग आशंका जता रहे हैं कि इमरान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है ।
बातचीत का फैसला
Imran Khan Leave Pakistan: पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति( एनएससी) की तरफ से बुधवार को राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू करने का फैसला किया था । इससे पहले इमरान ने एक वीडियो जारी कर कहा,’ पीटीआई हमेशा एक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक पार्टी रही है । मैंने कई उदाहरण साझा किए जहां हमने संयम दिखाया और टकराव से बचने के लिए एक शांतिपूर्ण समाधान चुना, भले ही इसका मतलब मेरे या पार्टी के लिए झटका हो ।’
इमरान ने फिर की चुनाव की मांग
Imran Khan Leave Pakistan: पंजाब सरकार के इस दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि करीब 40 आतंकवादी उनके जमान पार्क स्थित घर पर छिपे हैं, इमरान ने कहा कि सरकार को सर्च वारंट के बाद कानूनी तरीके से घर की तलाशी लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने का एकमात्र उपाय चुनाव कराना है । उन्होंने कहा कि वह सरकार से अपील करते हैं कि चुनाव होने दें और देश को बचाएं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप