Lawrence Bishnoi Gang Shooters: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस और STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने देश के सबसे खतरनाक गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर्स को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
बिहार पुलिस ने ये कार्रवाई नेपाल बॉर्डर इलाके में की. दोनों गुर्गों की पहचान कुख्यात सुनील करोलिया और शाहनवाज़ साहिल के रूप में हुई है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं और मुख्य शूटर के रूप में जाने जाते है.
हरियाणा: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस और STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने देश के सबसे खतरनाक गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर्स को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों शूटरों को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. दोनों बस से नेपाल की तरफ जा रहे थे, इस बीच रुन्नीसैदपुर इलाके में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल हरियाणा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.
पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, बताई ये वजह
जाल बिछाकर की गिरफ़्तारी
Lawrence Bishnoi Gang Shooters: बिहार पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के निर्देश पर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के बॉर्डर एरिया रुन्नीसैदपुर इलाके में जाल बिछाकर दोनों की गिरफ़्तारी की है. दोनों की पहचान कुख्यात सुनील करोलिया और शाहनवाज़ साहिल के रूप में हुई है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं और मुख्य शूटर के रूप में जाने जाते हैं. सुनील राजस्थान के जयपुर का वहीं शाहनवाज़ सीतामढ़ी का रहने वाला है. फिलहाल वो हरियाणा के रोहतक में रह रहा था. दोनों पर कई हाई प्रोफाइल मर्डर के आरोप हैं. दोनों शूटर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में वांटेड हैं, जिसे पुलिस काफी समय से तलाश कर रही है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग
Lawrence Bishnoi Gang Shooters: आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को देश के सबसे खतरनाक गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है. इसके खिलाफ देश के कई हाई प्रोफाइल हत्याकांड के मामले चल रहे हैं. चर्चित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी इसी गैंग का नाम सामने आया है, वहीं फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस विश्नोई गैंग ही है. बहरहाल लॉरेंस के गुर्गों से पुलिस क्या राज उगलवा पाती है ये देखने वाली बात होगी लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि लॉरेंस ने अपने गैंग का विस्तार बिहार तक कर लिया है.
सुनील कारोलिया पर हत्या का मामला
Lawrence Bishnoi Gang Shooters: बिहार से गिरफ्तार हुए सुनील कारोलिया पर रोहतक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में हत्या का मामला है दर्ज है. सूत्रों की मानें तो हरियाणा की पुलिस टीम मुजफ्फरपुर पहुंच रही है जो कि सुनील करौलिया को लेकर रोहतक जाएगी. इस खबर के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी एक्शन में है. सूत्रों के मुताबिक दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जुड़े अन्य कनेक्शन को खंगालने में स्पेशल सेल की टीम लगी है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें