Jaipur Blast: जयपुर धमाके के आरोपियों को बरी करने पर पीड़ितों ने छलका दर्द, क्या यही न्याय है?

Estimated read time 1 min read

Jaipur Blast: वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में हाई कोर्ट के फैसले को उन लोगों ने सदमा करार दिया है, ज‍िन्‍होंने इन धमाकों में अपने परिजनों को गंवा द‍िया था।

क्या यही न्याय है? राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में चारों आरोपियों को बरी कर देने के मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने दुख जताया है। साल 2019 में निचली अदालत ने आरोपियों को मौत ए सजा सुनाई थी।

Jaipur Blast
Jaipur Blast

जयपुर: वर्ष 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में हाई कोर्ट के फैसले को उन लोगों ने सदमा करार दिया है, ज‍िन्‍होंने इन धमाकों में अपने परिजनों को गंवा द‍िया था। वहीं, एक सरकारी वकील ने कहा है क‍ि राज्‍य सरकार इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

Jaipur Blast: राजस्थान हाई कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में वर्ष 2019 में निचली अदालत की दी गई मौत की सजा को रद्द करते हुए चारों आरोपियों को बरी कर दिया था। साथ ही हाई कोर्ट ने खराब जांच के लिए भी जांच एजेंसी को फटकार लगाई थी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार हुए आठ बम धमाकों में कम-से-कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक घायल हुए थे।

हादसे का जिम्मेदार कौन ?

Jaipur Blast: हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद कपड़ा कारोबारी राजेंद्र साहू ने सवाल उठाया, ‘क्या यही न्याय है?। उनका कहना है कि अगर उन्होंने (आरोपियों ने) विस्फोट नहीं किए तो 71 निर्दोष लोगों की हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? जिन्होंने अपनों को खोया। जो आज भी उस दर्द को जी रहे हैं, उनके इस गहरे दर्द का जिम्मेदार कौन है? अगर वे चारों दोषी नहीं थे तो दोषी कौन था? सभी को इसका जवाब चाहिए।’

साहू की पत्नी सुशीला विस्‍फोट के कारण चोटिल हुईं थी। सिर में चोट के कारण वह चार साल तक कोमा में रहीं और 2012 में उनका निधन हो गया था। वह चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थीं। उन्होंने कहा कि अगर जांच अधिकारी ने निष्पक्ष जांच नहीं की या वे सच तक पहुंचने में नाकाम रहे तो सरकार को उनसे जवाब मांगना चाहिए कि कौन जिम्मेदार है।

धमाकों में बाल-बाल बचे राजावत

Jaipur Blast: गजेंद्र सिंह राजावत भी भगवान हनुमान के भक्तों में से एक थे जो उस शाम हाथों में प्रसाद लेकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। तभी जोर का धमाका सुना और वह बेहोश हो गए। धमाकों में बाल-बाल बचे राजावत कहते हैं, ‘मेरे शरीर में 22 छर्रे लगे। मैंने जो दर्द महसूस किया वह आरोपियों के बरी होने के दर्द के सामने समय बौना है।’

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

राजस्थान के स्पेशल कोर्ट ने 18 दिसंबर 2019 को इस मामले में आरोपी मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को दोषी माना। जबकि शाहबाज हुसैन को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त करार दिया।

नए सिरे से होनी चाहिए जांच

Jaipur Blast: नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं ने 15 साल जेल में बिताने वाले आरोपियों को मुआवजा देने, धमाकों में मारे गए और घायल हुए लोगों को न्याय दिलाने के लिए मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। NGO पीयूसीएल की कविता श्रीवास्तव ने कहा, ‘बरी किए गए आरोपियों को जेल में बिताए 15 साल के नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए, परिवार की मानहानि की भरपाई की जानी चाहिए।’

लगभग 11 साल पहले हुए आठ सिलसिलेवार बम धमाकों ने जयपुर के परकोटे शहर को हिला दिया था। पहला धमाका चांदपोल हनुमान मंदिर और उसके बाद दूसरा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर पर हुआ था। इसके बाद बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, छोटी चौपड़ और तीन अन्य स्थानों पर धमाके हुए थे। बम साइकिल पर टिफिन बॉक्स में रखे गए थे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author