Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, गवाह बनकर कर रहा था गुमराह

Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग के मामले में एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद से पुलिस हमला करने वाले जवान की तलाश में जुटी थी.

हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है.

Bathinda Military Station
Bathinda Military Station

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन(Bathinda Military Station) में हुई फायरिंग के मामले में एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार जवान का नाम देसाई मोहन बताया जा रहा है. इस फायरिंग में चार जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद से पुलिस हमला करने वाले जवान की तलाश में जुटी थी. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि पुलिस 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर सकती है.

Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की मेस में बुधवार तड़के4.35 में फायरिंग हुई थी. इसमें चार जवानों की मौत हो गई थी. सभी जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. शूटर अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग वाली जगह से भागने में कामयाब रहा था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी थीं.

सोमवार को चार जवानों से की गई थी पूछताछ

Bathinda Military Station: पंजाब पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि ये आतंकी हमला नहीं है. यह जवानों के आपसी विवाद का मामला था. पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार जवानों से पूछताछ की थी. इनमें से एक जवान देसाई मोहन भी था. बताया जा रहा है कि देसाई मोहन ही वह गनर है, जिसने फायरिंग कर चार जवानों की हत्या कर दी थी.

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग, 4 जवानों की मौत

फायरिंग के वक्त सिविल ड्रेस में था शूटर

Bathinda Military Station: हमले के दौरान आरोपी जवान सिविल ड्रेस में था. मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग से कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि इस घटना में उसी राइफल का इस्तेमाल किया गया.

एफआईआर रिर्पोट के मुताबिक, चार जवान सागर, कमलेश, संतोष और योगेश की इस हमले में मौत हुई थी. चश्मदीद ने दावा किया था कि हमले में एक नहीं दो आरोपी शामिल थे. दोनों ने अपने चेहरे ढके थे और राइफल के अलावा कुल्हाड़ी से भी वारकिया.इस समय घटना के बाद जो हथियार बरामद किए गए हैं, उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया था.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Link Property With Aadhar: प्रॉपर्टी और सोना भी करना होगा आधार से लिंक? जाने क्यों

Mon Apr 17 , 2023
Link Property With Aadhar: दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को वित्त मंत्रालय और आवासी एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से उस याचिका पर राय मांगी है, जिसमें मांग की गई है कि सभी चल- अचल संपत्तियों के कागजात को आधार से लिंक कराया जाए । दिल्ली हाई […]
Link Property With Aadhar

Read This More