Kanpur Airport New Terminal: कानपुर में बनकर तैयार हुए नए एयरपोर्ट टर्मिनल का काम पूरा हो गया है. इसका उद्घाटन 26 मई को किया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर 26 मई को नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण की सूचना दी है
कानपुर के चकेरी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का काम पूरा हो गया है. यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस नवनिर्मित टर्मिनल भवन में 8 चेकिंग काउंटर, 3 कन्वेयर बेल्ट, और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं हैं.
कानपुर: कानपुर में बनकर तैयार हुए नए एयरपोर्ट टर्मिनल का काम पूरा हो गया है. इसका उद्घाटन 26 मई को किया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर 26 मई को नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण की सूचना दी है.
Kanpur Airport New Terminal: उन्होंने लिखा कि इससे कानपुर की पुरानी विरासत एक बार फिर वापस लौटेगी और उत्तर प्रदेश के विकास को पंख लगेंगे. यह एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस नवनिर्मित टर्मिनल भवन में 8 चेकिंग काउंटर, 3 कन्वेयर बेल्ट और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं हैं. यहां पर बोर्डिंग हाल में एक साथ 300 यात्री बैठ सकते हैं.
शुरू हो गया है नए संसद भवन की साफ -सफाई का काम, 30 मई के आसपास हो सकता उद्घाटन
कानपुर एयरपोर्ट भारत के विकास का इंजन साबित होगा
Kanpur Airport New Terminal: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि कानपुर एयरपोर्ट भारत के विकास का इंजन साबित होगा. कानपुर का मूलभूत ढांचा मजबूत होगा, तो वह फिर अपने औद्योगिक रूप को हासिल कर पाएगा. यूपी को एक नई उड़ान मिलेगी.
भारत के विकास इंजन, #उत्तरप्रदेश को मिलेगी एक नई उड़ान।
हवाई यात्रियों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है और 26 मई को माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया जाएगा।#प्रगति_की_उड़ान pic.twitter.com/sneXySuX4e— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) May 18, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वो इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस टर्मिनल के उद्घाटन को देखते हुए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी गई हैं. लोकार्पण की तैयारियों के साथ नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विभागीय अफसर इंतजाम में जुटे हुए हैं.
यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं
Kanpur Airport New Terminal: टर्मिनल में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. यहां पर यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए जरूरी इंडिकेटर्स लगाए गए हैं. अलग- अलग वाहनों के लिए अलग- अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है. आने- जाने के मार्गों के लिए भी बोर्ड लगाए गए हैं. दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष ट्रैक का निर्माण किया गया है, जिससे वह सीधे भवन में प्रवेश कर सकेंगे.
इसके साथ ही प्रयागराज हाईवे से नई टर्मिनल बिल्डिंग को जोड़ने के लिए फोरलेन मार्ग भी तैयार किया गया है. इससे एयरपोर्ट टर्मिनल में रात में भी फ्लाइट आ सकेगी. साढ़े 3 साल में ये नई टर्मिनल बनकर तैयार हुआ है. इसमें 105 करोड़ रुपए का खर्च आया है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें