KL Rahul Out of IPL: KL Rahul आईपीएल से बाहर, WTC Final में भी खेलना मुश्किल

Estimated read time 1 min read

KL Rahul Out of IPL: भारतीय बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें भयंकर चोट लगी थी

केएल राहुल के साथ- साथ जयदेव उनादकट भी इंजर्ड हैं । दोनों प्लेयर्स आईपीएल से बाहर हो (KL Rahul Out of IPL) चुके हैं । साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है ।

KL Rahul Out of IPL
KL Rahul Out of IPL

भारतीय बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें भयंकर चोट लगी थी । ऐसे में 7 जून से लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनका फिट हो पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है ।

KL Rahul Out of IPL: मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री पर रोकने के दौरान राहुल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी । राहुल आज सीएसके के खिलाफ मैच के बाद गुरुवार को शिविर छोड़कर स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे ।

कुछ महीने से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे

KL Rahul Out of IPL: बीसीसीआई की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के सामने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार करना एक बड़ी चुनौती साबित होगी । राहुल वैसे भी बीते कुछ महीने से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं । समय- समय पर उन्हें टीम से निकालने की मांग उठती रही है ।

जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ हम जंतर- मंतर से नहीं हटेंगे. यह लड़ाई नहीं रुकेगी. ’’

समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो बैंगलोर के खिलाफ मैच में जमकर बवाल हुआ था, उसी मुकाबले के दौरान राहुल अपनी जांघ में गंभीर चोट खा बैठे । राहुल की ही तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा जयदेव उनाकदट भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं । उनके कंधे की स्थिति भी काफी गंभीर है ।

उसके मामले के साथ- साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा

KL Rahul Out of IPL: इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड( बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘ लोकेश राहुल का स्कैन मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा ।

उसके मामले के साथ- साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा । जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है । सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं । ’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author