Lawrence Bishnoi UP Connection: लॉरेंस बिश्नोई गैंग UP में जमा रहा अपना कदम, पूर्वांचल के बाहूबली नेताओं का मिल रहा सपोर्ट, NIA ने किया खुलासा

Estimated read time 1 min read

Lawrence Bishnoi UP Connection: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर यूपी के छह जिलों समेत 9 राज्यों के 324 ठिकानों पर की गई एनआईए की छापेमारी में अहम जानकारियां सामने आई हैं । पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के बाद यूपी के अंडरवर्ल्ड और माफियाओं के बीच गहरी पैठ बना ली है

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब उत्तर प्रदेश में अपना कदम जमा रहा है । एनआईए की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग को पूर्वांचल के बाहूबली नेताओं का सपोर्ट मिल रहा है । ये गैंग वारदात अंजाम देने के साथ हथियारों की सप्लाई करने में भी एक्टिव हो रहा है ।

Lawrence Bishnoi UP Connection
Lawrence Bishnoi UP Connection

लखनऊ: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर यूपी के छह जिलों समेत 9 राज्यों के 324 ठिकानों पर की गई एनआईए की छापेमारी में अहम जानकारियां सामने आई हैं । पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के बाद यूपी के अंडरवर्ल्ड और माफियाओं के बीच गहरी पैठ बना ली है ।

Lawrence Bishnoi UP Connection: हथियारों की सप्लाई, फरारी के दौरान वेस्ट यूपी से लेकर पूर्वांचल तक हाइडआउट हों या फिर सुपारी किलिंग और गैंगवॉर में दुश्मनों को निपटाने की बात ज्यादातर मामलों में लॉरेंस गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है । गैंगस्टर लॉरेंस ने वेस्ट यूपी के कुख्यात और पूर्वांचल के बाहुबली नेता के जरिए वेस्ट यूपी से लेकर पूर्वांचल तक अपने हाइड आउट और सप्लाई चेन बना ली है ।

एजेंसियों की जांच में अयोध्या कनेक्शन

Lawrence Bishnoi UP Connection: एनआईए ने यूपी के छह जिलों लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, मेरठ और बागपत में छापेमारी की थी । अयोध्या और लखनऊ में एनआईए ने जिस विकास सिंह के यहां छापेमारी की थी, वह पूर्वांचल के दो बाहुबली नेताओं का काफी करीबी है । एनआईए ने उससे पूछताछ भी की थी । दरअसल, 9 मई 2022 को मोहाली में इंटेलिजेंस मुख्यालय में हुए आरपीजी अटैक के बाद एजेंसियों की जांच में उसका अयोध्या कनेक्शन सामने आया था ।

इस हमले में शामिल दो आरोपियों को अयोध्या, सुल्तानपुर में शरण देने की बात सामने आई थी । आरोपियों में से एक नाबालिग और अयोध्या का ही रहने वाला है । इसे कुछ माह पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात से गिरफ्तार किया था । नाबालिग को विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कई बार अयोध्या के हिस्ट्रीशीटर औरव लोकल नेता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया था । वहीं दूसरे आरोपी दीपक रंगा को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया गया था ।

बाहुबली MLA की हत्या के लिए अयोध्या में डाला था डेरा

Lawrence Bishnoi UP Connection: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी के बाहुबली एमएलए की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग कई दिनों तक अयोध्या में डेरा डाले रहे थे । इनमें लॉरेंस का भतीजा सचिन बिश्नोई, मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कपिल पंडित और अन्य लोग थे ।

विदेश दौरे के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी , G7 Summit सहित 40 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गैंग के लोगों को अयोध्या के एक हिस्ट्रीशीटर और लोकल नेता का पूरा सपोर्ट मिला हुआ था । इन लोगों के रुकने, रहने का इंतजाम इन दोनों के द्वारा ही किया गया था । इन दोनों के अयोध्या में होने, वहां के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में मौजूद रहने, चुनाव प्रचार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं ।

अतीक- अशरफ हत्याकांड से लेकर अजीत हत्याकांड तक कनेक्शन

Lawrence Bishnoi UP Connection: यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए मुख्तार गैंग के करीबी गैंगस्टर अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था । दरअसल हत्याकांड को अंजाम देने वालों में लॉरेंस गैंग का शूटर राजन जाट उर्फ कुणाल भी शामिल था ।

राजन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था । हाल ही में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में भी लॉरेंस कनेक्शन सामने आ रहा है । क्योंकि हमलावरों के पास से जो जिगाना पिस्टल बरामद हुई है, वह लॉरेंस गैंग का ट्रेडमार्क असलहा है ।

बुलंदशहर से असलहों की सप्लाई

Lawrence Bishnoi UP Connection: लॉरेंस गैंग के खिलाफ एनआईए के अभियान के बाद ये साफ है कि गैंग आपराधिक के साथ- साथ आतंकी गतिविधियों में भी बड़े पैमाने पर शामिल है । इससे पहले भी एनआईए ने बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहम्मद शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है । शाहबाज पर लॉरेंस गैंग को हथियार, गोला बारूद सप्लाई करने का आरोप है । शाहबाज के जरिए सप्लाई किए गए हथियारों से ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी की गई थी ।

दरअसल, शाहबाज का पिता कुर्बान अंसारी बड़ा हथियार सप्लायर था । पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते हथियार लाकर बेचता था । सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल एके- 47 शाहबाज के के जरिए ही लॉरेंस गैंग को बेचे जाने की बात सामने आ रही है । यह रायफल आठ लाख रुपये में बेची गई थी । कुरबान और उसके भाई रिहान को 19 अगस्त 2016 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था । दोनों भाइयों से 10 ऑटोमेटिक विदेशी पिस्टल और 157 कारतूस बरामद हुए थे ।

2021 में सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ था सात लाख का इनामी

Lawrence Bishnoi UP Connection: लॉरेंस गैंग के करीबी सात लाख के इनामी गैंगस्टर संदीप उर्फ काला पढेड़ी को भी जुलाई 2021 में यूपी के सहारनपुर के सरसावा टोल से लेडी डॉन अनुराधा उर्फ मैडम मिंज उर्फ रिवाल्वर रानी के साथ गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह सहारनपुर के बड़गांव में छिपा हुआ था ।

इसी तरह मेरठ में हुए प्रयाग हत्याकांड के मुख्य आरोपी सनी काकरान और अतुल जाट के भी लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी । दरअसल, प्रयाग की हत्या में इस्तेमाल कार और हथियार लॉरेंस गैंग दीपक बॉक्सर ने ही उपलब्ध कराई थी । दीपक बॉक्सर का नाम हाल ही में तिहाड़ जेल में हुए टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में भी सामने आया है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author