Shot Dead by Relative: पानीपत में रविवार की रात को एक युवक को उसके ही रिश्तेदार ने मारी गोली, कई दिनों से चल रहा था विवाद

Estimated read time 1 min read

Shot Dead by Relative: पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में रविवार की रात को एक युवक को उसके ही रिश्तेदार ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी रिश्तेदार फरार हो गया। गोली लगने की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को युवक खून से लथपथ हालत में मिला, युवक को तुरंत ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

हरियाणा के पानीपत में कल रात युवक को पुरानी रंजिश के चलते (Shot Dead by Relative) रिश्तेदार ने उसे गोली मार दी। इस को अंजाम देते ही आरोपी फरार हो गया। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Shot Dead by Relative
Shot Dead by Relative

पानीपत: पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में रविवार की रात को एक युवक को उसके ही रिश्तेदार ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देते ही आरोपी रिश्तेदार फरार हो गया। गोली लगने की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को युवक खून से लथपथ हालत में मिला, युवक को तुरंत ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

काफी समय से चल रहा था विवाद

Shot Dead by Relative: जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जितेंद्र ( उम्र 32 साल) ओमप्रकाश के पुत्र के रूप में हुई है। जितेंद्र इसराना का रहने वाला था। उसका रिश्तेदार संदीप है जिसने उसे गोली मारी है और वह भी इसराना का ही रहने वाला है। जितेंद्र और संदीप के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रही है। दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी थी।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

बात करने के बहाने अपने बुलाया

Shot Dead by Relative: हर बार इस विवाद को पारिवारिक और पंचायती तौर पर सुलझा लिया गया था। लेकिन, आरोपी संदीप अपने मन में दुश्मनी पाले हुए बैठा था। इसी रंजिश के कारण रविवार की रात लगभग 9 बजे उसने जितेंद्र को बात करने के बहाने अपने बुलाया। यहां आते ही संदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जितेंद्र की छाती में गोली मार दी।

रात में ही मौके पर पहुंचा थी पुलिस

Shot Dead by Relative: इस घटना की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वही, पुलिस की एक टीम निजी अस्पताल पहुंची जहां जितेंद्र भर्ती था। देर रात को ही एक टीम ने आरोपी के भी संभावित ठिकाने पर पहुंची थी । संभावना यह भी है कि एफएसएल की टीम आज सोमवार घटना स्थल से साक्ष्यों को जुटा लेगी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author