SDM Jyoti Maurya Case: होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुबे पर लटकी सस्‍पेंशन की तलवार, जांच में पाए गए दोषी, जानिए पूरा मामला

Estimated read time 1 min read

SDM Jyoti Maurya Case: बरेली की पीसीएस ज्‍योति वर्मा और महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे । उत्‍तर प्रदेश सरकार के ये दोनों अफसर करीब एक महीने से लगातार सुर्खियों में हैं । ज्‍योति के पति आलोक मौर्य का आरोप है कि इन दोनों के बीच अफेयर चल रहा है । साथ ही इन्‍होंने मिलकर उन्‍हें रास्‍ते से हटाने की साजिश भी रची है

एसडीएम ज्‍योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का मामला लगातार चर्चाओं में है । खबर है कि होमगार्ड विभाग ने मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच पूरी कर ली है । जल्‍द ही रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजी जाएगी । बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं ।

SDM Jyoti Maurya Case
SDM Jyoti Maurya Case

 

लखनऊ: बरेली की पीसीएस ज्‍योति वर्मा और महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे । उत्‍तर प्रदेश सरकार के ये दोनों अफसर करीब एक महीने से लगातार सुर्खियों में हैं । ज्‍योति के पति आलोक मौर्य का आरोप है कि इन दोनों के बीच अफेयर चल रहा है । साथ ही इन्‍होंने मिलकर उन्‍हें रास्‍ते से हटाने की साजिश भी रची है ।

SDM Jyoti Maurya Case: प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस आलोक के इन आरोपों की छानबीन कर रही है । इस बीच, होमगार्ड विभाग ने मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच पूरी कर ली है जिसमें वह दोषी पाए गए हैं । बताया जा रहा है कि उनका सस्‍पेंड करने की सिफारिश कर दी गई है । डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंप दी है ।

मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी

SDM Jyoti Maurya Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जांच में मनीष दुबे के ज्‍योति मौर्य समेत तीन मामलों का जिक्र किया गया है । मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाया गया है । जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है । जल्‍द ही यह रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजी जाएगी जो कार्रवाई पर फैसला लेगा । बताया जा रहा है कि मनीष दुबे का पहला मामला एसडीएम ज्‍योति मौर्य से जुड़ा है । दोनों के बीच संबंधों की वजह से विभाग की छवि धूमिल हुई है ।

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों की थकान मिटाएगी मसाज चेयर, 24 घंटे मिलती है सुविधा

मनीष की पत्‍नी ने 80 लाख दहेज मांगने का लगाया आरोप

SDM Jyoti Maurya Case: दूसरा केस अमरोहा का बताया जा रहा है । यहां एक महिला होमगार्ड ने मनीष दुबे पर आरोप लगाया था कि वह उसे अकेले कमरे में मिलने के लिए बुलाते थे । जब वह नहीं गई उसकी ड्यूटी रोक दी । महिला ने इसकी शिकायत डीजी होम से भी की थी । वहीं, तीसरी शिकायत मनीष दुबे की पत्‍नी की है ।

होमगार्ड विभाग की जांच के दौरान मनीष की पत्‍नी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद वह उनसे 80 लाख रुपये दहेज मांग रहे थे । पहले मनीष की पत्‍नी ने बयान देने से मना कर दिया था पर बाद में उन्‍होंने दो पन्‍ने का अपना बयान डीआईजी संतोष सिंह को भेजा था ।

समझौता करने को राजी हैं आलोक मौर्य

SDM Jyoti Maurya Case: गौरतलब है कि एसडीएम ज्‍योति मौर्य ने अपने पति आलोक और ससुरालवालों पर दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया है । अपनी शिकायत में उन्‍होंने कहा है कि आलोक उन पर फॉर्च्‍यूनर कार लाने का दबाव डाल रहे थे । साथ ही उनका वॉट्सऐप हैक कर निजी मैसेज वायरल कर दिया ।

धूमनगंज थाने की पुलिस ने ज्‍योति मौर्य का बयान दर्ज कर लिया है । जल्‍द ही आलोक और उनके घरवालों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा । इस बीच, यह भी खबर आई कि आलोक मौर्य समझौता करने के लिए राजी हो गए हैं । उनका कहना है कि वह अपनी जुड़वां बेटियों के लिए ज्‍योति मौर्य के साथ समझौता करना चाहते हैं ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

 

You May Also Like

More From Author