Illegal Construction: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी के कारोबार को लेकर एक्शन के मूड में है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में तेजी से हो रहे अवैध कॉलोनी के कारोबार को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की परिवर्तन टीम द्वारा जनमानस से अपील भी की जा रही है कि अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें भवन निर्माण करने से पहले नक्शा अवश्य पास कर दें अन्यथा उनके(Illegal Construction) खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मुरादाबाद: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी के कारोबार को लेकर एक्शन के मूड में है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में तेजी से हो रहे अवैध कॉलोनी के कारोबार को लेकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की तरफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की परिवर्तन टीम द्वारा जनमानस से अपील भी की जा रही है कि अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें. भवन निर्माण करने से पहले नक्शा अवश्य पास कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के परिवर्तन टीम को निर्देश
Illegal Construction: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने परिवर्तन टीम को निर्देश दे रखा है कि वह जिले में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाए. जिसको लेकर मझोला थाना क्षेत्र के डिडोरी गांव में परिवर्तन टीम पहुंची थी. जहां पर उसने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है.
इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत का खास संदेश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इसके साथ ही वीसी शैलेश कुमार का साफ तौर पर कहना है कि जिले में किसी भी अवैध कॉलोनी को नहीं बसने दिया जाएगा. जहां पर मानकों की अनदेखी की जा रही हो. कॉलोनी में भवन अथवा प्लॉट खरीदने से पहले उसके प्रपत्रों की जांच अवश्य कर लें. अगर मन को की किसी के द्वारा अनदेखी की जाती है. तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कई जगह चलाया बुलडोजर
Illegal Construction: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने बताया गया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की परिवर्तन टीम द्वारा डिडौरी में अलग-अलग स्थान पर अवैध प्लाटिंग को तोड़ा गया है. वहीं फाजलपुर के सीमा से जुड़े प्रधानमंत्री आवास योजना के नजदीक अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलाया गया है.
लोगों से अपील की गई है. कि कोई भी ऐसे स्थान पर प्लॉट ना खरीदे जो मानकों की अनदेखी कर रहा हो. इसके साथ ही अब मानकों की अनदेखी करने वाले और अवैध निर्माण करने वालों की खैर नहीं है. प्राधिकरण द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसलिए भवन निर्माण से पहले प्राधिकरण से नक्शा अवश्य स्वीकृत कर लें.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें