Tourist Traveler Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसा, HCL कंपनी में कार्यरत 2 युवतियों की मौत, 20 घायल

Estimated read time 1 min read

Tourist Traveler Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्ट को लेकर जा रही ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो टूरिस्ट युवतियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य सवार घायल हो गए. हादसा रविवार को पेश आया.

बताया जा रहा है कि नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी है,. यहां के 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने आया था. दल में 14 युवक और सात युवतियां शामिल थीं. रविवार शाम सभी नोएडा लौट रहे थे

Tourist Traveler Accident
Tourist Traveler Accident

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में टूरिस्ट को लेकर जा रही ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो टूरिस्ट युवतियों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य सवार घायल हो गए. हादसा रविवार को पेश आया. ये सभी टूरिस्ट नोएडा की निजी कंपनी में कार्यरत थे और घूमने आए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tourist Traveler Accident: जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो ट्रैवलर नैनीताल के कालाढूंगी के पास हादसे का शिकार हो गई. बस प्रिया बैंड के पास यह हाईवे पर पलट गई. गनीमत रही कि पटलने के बाद ट्रैवलर पैराफीट से टकरा गई. वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

मिचौंग तूफान बरपा सकता है कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, NDRF की 18 टीमें तैनात

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा से एचसीएल कंपनी के कर्मचारी नैनीताल घूमने आए थे. जब सभी पंगोट से लौट रहे थे, तभी नैनीताल कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास इसके ब्रेक फेल हो गए और ट्रैवलर रोड में ही पलट गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम, नैनीताल ने मामली की पुष्टि की है. बताया कि हादसे की जांच की रही है.

ब्रेक फेल होने की वजह से पलटी गाड़ी

Tourist Traveler Accident: बताया जा रहा है कि नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी है,. यहां के 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने आया था. दल में 14 युवक और सात युवतियां शामिल थीं. रविवार शाम सभी नोएडा लौट रहे थे कि करीब साढ़े पांच बजे कालाढूंगी से करीब छह किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सयोनी दुबे (28) और जया शाक्य (23) की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से दब गए थे. पुलिस ने गाड़ी काटकर शव बाहर निकले हैं.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Tourist Traveler Accident: चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी. एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. सभी मामूली घायल हैं. मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल सवारों की पहचानशिखा, अभिरोम, छवि , प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर , प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार चालक के रूप में हुई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author