Navi Mumbai First Metro: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, लंबे इंतज़ार के बाद नवी मुंबई में शुरू हुई पहली मेट्रो, जानें टाइमिंग, रूट, किराया समेत सबकुछ

Estimated read time 1 min read

Navi Mumbai First Metro: तकरीबन 13 साल के लंबे इंतज़ार के बाद नवी मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए आज मेट्रो की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. आज बेलापुर मेट्रो स्टेशन से 6 बजे पहली मेट्रो चलाई गई, जिसमें भारी भीड़ भी देखी गई. नवी मुंबई के बेलापुर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यह मेट्रो पेंधर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी

इस मेट्रो का नियमित परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है, जिसमें हर 15 मिनट के अंतराल के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच यह मेट्रो हर रोज़ चलायी जायेगी.

Navi Mumbai First Metro
Navi Mumbai First Metro

मुंबई : तकरीबन 13 साल के लंबे इंतज़ार के बाद नवी मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए आज मेट्रो की सुविधा को शुरू कर दिया गया है. आज बेलापुर मेट्रो स्टेशन से 6 बजे पहली मेट्रो चलाई गई, जिसमें भारी भीड़ भी देखी गई. नवी मुंबई के बेलापुर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यह मेट्रो पेंधर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी, जिसमें कुछ 11 मेट्रो स्टेशन होंगे और ये 11.10 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी.

नवी मुंबई को लोगों को मिली पहली मेट्रो

Navi Mumbai First Metro: नवी मुंबई के लोग पिछले कुछ महीनों से इस मेट्रो के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. पिछले 6 महीनों में इस मेट्रो के आधिकारिक उद्घाटन में 4 बार देरी की गई है और आज इस मेट्रो को बिना कोई आधिकारिक उद्घाटन के नवी मुंबईकर के लिए शुरू कर दिया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात की घोषणा गुरुवार की थी, जिसमें उन्होंने आज से मेट्रो को शुरू करने आदेश दिया था.

टाइमिंग और रूट

Navi Mumbai First Metro: इस मेट्रो का नियमित परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है, जिसमें हर 15 मिनट के अंतराल के साथ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच यह मेट्रो हर रोज़ चलायी जायेगी. ये मेट्रो सेवा पेंडार से बेलापुर टर्मिनल और बेलापुर टर्मिनल से पेंडार सेवा हर 15 मिनट में चलाई जाएगी. ये मेट्रो सिडको द्वारा बनाई गई है जिसमें लोगों के आरामदायक और आसान सफ़र के लिए सारी सुविधा दी गई हैं.

रैपिड रेल में यात्रा करना हुआ और भी आसान, इस ऐप से बस एक क्लिक से बुक हो जाएगा टिकट

किराया

Navi Mumbai First Metro: इस मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकट का किराया 0-2 किमी के लिए 10 रुपये, 2-4 किमी के लिए 15 रुपये,  4-6 किमी के लिए 20 रुपये, 6-8 किलोमीटर के लिए 25 रुपये,  8-10 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 10 किमी से आगे 40 रूपे निर्धारित किया गया है.

जमकर हुई सियासत

Navi Mumbai First Metro: नवी मुंबई मेट्रो को लेकर सियासत भी काफ़ी तेज़ थी. इस मेट्रो को बनकर 5 महीनों से अधिक का समय हो गया था और तब भी इस मेट्रो को आम लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया था, जिस पर शिवसेना (यूबीटी ) नेता आदित्य ठाकरे ने काफ़ी सवाल उठाये थे.

लोगों में उत्साह

Navi Mumbai First Metro: आम नवी मुंबईकर इस मेट्रो के शुरू होने के बाद काफ़ी अधिक खुश हैं,इस मेट्रो के शुरू होने के बाद यात्रा का समय भी बचेगा और यात्रा आरामदायक भी होगी. पहले लोगों को इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए बस और ऑटो का सहारा लेना पड़ता था और समय में अधिक लगता था. मगर इस मेट्रो के शुरू होने बाद लोग बेहद खुश हैं और उनके मुताबिक़ ये मेट्रो बेहद ज़रूरी थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author