Navy Caught Drugs: NCB और नेवी ने अब तक की सबसे बड़ी ‘मेथामफेटामाइन’ ड्रग्स की खेप की जब्त, कीमत जान हो जाएंगे आप भी हैरान

Navy Caught Drugs: केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. रेड के दौरान 2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है. ये पहली बार जब भारत में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिली है

भारतीय नौसेना ने ड्रग्स की खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स अफगानिस्तान से समुद्र के जरिए केरल लाई गई थी. NCB के अलावा, श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए इनपुट के आधार पर ये बरामदगी हुई है.

Navy Caught Drugs
Navy Caught Drugs

केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. रेड के दौरान 2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है. ये पहली बार जब भारत में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिली है.

Navy Caught Drugs: नौसेना ने खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स अफगानिस्तान से समुद्र के जरिए केरल लाई गई थी. NCB के अलावा, श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए इनपुट के आधार पर ये बरामदगी हुई है.

कुल 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन जब्त की गई

Navy Caught Drugs: एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक अब तक के ऑपरेशन में लगभग 3200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस जब्त की गई है. ये ऑपरेशन अफगानिस्तान से भारत में तस्करी की जा रही ड्रग्स के खिलाफ चलाया गया है. इस क्रम में फरवरी, 2022 में NCB और भारतीय नौसेना की एक संयुक्त टीम ने गुजरात के तट से 529 किलोग्राम हशीश, 221 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 13 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी.

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

ये बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से लाई गई थी. वहीं अक्टूबर, 2022 संयुक्त अभियान में केरल के तट पर एक ईरानी नाव को रोका गया था. इसमें कुल 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन जब्त की गई थी, ये भी अफगानिस्तान लाई गई थी. ऑपरेशन में छह ईरानी मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.

ये पूरी कार्यवाई NCB के महानिदेशक संजय कुमार सिंह की अगुवाई में की गई. ऑपरेशन समुद्रगुप्त लॉन्च किया गया. एनसीबी टीम ने डीआरआई, एटीएस गुजरात आदि जैसे ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारतीय नौसेना के इंटेलिजेंस विंग, एनटीआरओ आदि जैसी खुफिया एजेंसियों से जानकारियों का आदान- प्रदान किया और जानकारी एकत्र की. भारतीय नौसेना के इंटेलिजेंस विंग के साथ संयुक्त रूप से प्रयासों को जारी रखते हुए मकरान तट से भारी मात्रा में मेथमफेटामाइन ले जाने वाले एक’ मदर शिप’ की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी.

बड़े समुद्र में जाने वाला जहाज है मदर शिप

Navy Caught Drugs: आपको बता दें कि मदर शिप बड़े समुद्र में जाने वाले जहाज है, जो बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को ले जाने के लिए जहाजों को प्राप्त करने के लिए वितरण करते हैं. एनसीबी टीम ने ये कार्रवाई करने के लिए एसेट्स जुटाए गए थे और जानकारियों को भारतीय नौसेना के साथ साझा किया गया था और एक भारतीय नौसेना जहाज को आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था.

Navy Caught Drugs
Navy Caught Drugs

इस इनपुट के आधार पर नेवी ने समुद्र में जा रहे एक बड़े जहाज को इंटरसेप्ट किया था. जहाज से संदिग्ध मेथामफेटामाइन की 134 बोरियां बरामद की गईं और एक ईरानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया. रोकी गई स्पीड बोट में एक व्यक्ति सवार था जिसके पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है. बरामद बोरे, पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नाव और मुख्य जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को 13 मई को मट्टनचेरी घाट, कोचीन लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए NCB को सौंप दिया गया.

पहले दो ऑपरेशनों में भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

Navy Caught Drugs: NCB और भारतीय नौसेना द्वारा लागू किए गए इन ऑपरेशनों के अलावा, NCB ने श्रीलंका और मालदीव के साथ ऑपरेशन समुद्रगुप्त के दौरान मिले इनपुट के आधार पर भी कार्रवाई की. इन सूचनाओं के परिणामस्वरूप दिसंबर 2022 और अप्रैल 2023 के महीनों में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा चलाए गए दो अभियानों में 19 मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 286 किलोग्राम हेरोइन और 128 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की जब्ती हुई और इसी साल मार्च में मालदीव पुलिस द्वारा 5 मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Khap and Farmers Join: जंतर- मंतर पर पहलवानों के धरने से खाप और किसान संगठन जुड़े, 21 तारीख को ले सकते है बड़ा फैसला

Mon May 15 , 2023
Khap and Farmers Join: जंतर- मंतर पर पहलवानों के धरने से खाप और किसान संगठन जुड़े हैं । रविवार को बड़ी संख्या में यहां प्रदर्शनकारी जमा हुए । दिल्‍ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं । अपने लोगों के बीच, पहलवान विनेश फोगाट ने कहा […]
Khap and Farmers Join

Read This More