Havoc Of Cyclonic Storm: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का देर रात कहर

Estimated read time 1 min read

Havoc Of Cyclonic Storm: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ देर रात तमिलनाडु में तट को पार करते हुए 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा। तूफान ‘मैंडूस’ की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलनाडु तट पर देर रात दस्तक दे दिया है। तूफान ‘मैंडूस’ और खतरनाक होता जा रहा है। यह महाबलिपुरम के पास तट को क्रॉस कर चुका है और यह महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान ‘मैंडूस’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है।

Havoc Of Cyclonic Storm: तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है। तूफान मैंडूस की वजह से अरुंबक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलसैलाब आ गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। चेन्नई के पट्टीनापक्कम में काफी तेज बारिश हुई और इस दौरान आंधी-तूफान भी देखा गया।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

करीब 200 पेड़ उखड़

Havoc Of Cyclonic Storm: मैंडूस का चेन्नई सहित कई जिलों में कहर देखने का मिल रहा है। चेंगलपट्टू जिले में ईस्ट कोस्ट रोड और चेंगलपट्टू जिले में जीएसटी रोड पर पेड़ों को उखाड़ने की खबरे सामने आ रही है। चेंगलपट्टू कलेक्टर ने बताया कि बिजली के खंभों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में करीब 200 छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गए। चेन्नई कमिश्नर गगनदीप सिंह ने कहा कि सक्रिय उपायों से चेन्नई में बड़ा नुकसान टल गया है।

16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स तैनात

Havoc Of Cyclonic Storm: चेन्नई में सबसे ज्यादा तूफान ने प्रभावित किया है। यहां सुरक्षा, राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

Havoc Of Cyclonic Storm: चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दिया गया है। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट किया, यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author