Naxals Killed in Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, होली के दिन 3 ग्रामीणों का किया था कत्ल

Estimated read time 1 min read

Naxals Killed in Encounter: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है। यहां बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस की तरफ से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह मुठभेड़ सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। नक्सलियों के पोलमपल्ली (Naxals Killed in Encounter) क्षेत्र में आमद की सूचना पाकर बासागुड़ा से सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा और पुलिस बल रवाना हुआ था।

Naxals Killed in Encounter
Naxals Killed in Encounter

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है। यहां बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पोलमपल्ली (Naxals Killed in Encounter) में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस की तरफ से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह मुठभेड़ सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है।

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास, बताई ये वजह

फरार नक्सलियों की तलाश जारी

Naxals Killed in Encounter: नक्सलियों के पोलमपल्ली क्षेत्र में आमद की सूचना पाकर बासागुड़ा से सीआरपीएफ, डीआरजी, कोबरा और पुलिस बल रवाना हुआ था। जंगल में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने खुद को बचाते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए। अन्य फरार नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल अभी घटनास्थल से लौटे नहीं हैं।

प्लाटून नंबर 10 के थे नक्सली

Naxals Killed in Encounter: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चिपुरभट्टी और तालपेरू नदी के किनारे हुई। जिन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया, वे प्लाटून नंबर 10 के बताए जा रहे हैं। शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।

होली के दिन नक्सलियों ने की थी तीन ग्रामीणों की हत्या

Naxals Killed in Encounter: नक्सलियों ने 25 मार्च को होली दिन राहत कैंप में रहने वाले तीन ग्रामीणों की बासागुड़ा के कलारपारा में धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। मृतक ग्रामीण पोलमपल्ली, मारुडबाका के रहने वाले थे। नक्सलियों के फरमान के डर से इन ग्रामीणों ने राहत कैंपों में शरण ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ग्रामीणों को होली खेलने के बहाने बुलाकर उन पर हमला किया गया था।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

 

You May Also Like

More From Author