NIA Raids: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े लोगों के ठिकाने पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जाने क्या है मामला

Estimated read time 1 min read

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA) ने बुधवार सुबह यूपी में लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की है । यह कार्रवाई आतंकवादी- गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर्स के नेक्सस मामले में चल रही है

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है । इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है ।

NIA Raids
NIA Raids

लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी( National Investigation Agency) ने बुधवार सुबह यूपी में लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की है । यह कार्रवाई आतंकवादी- गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर्स के नेक्सस मामले में चल रही है ।

NIA Raids: उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड में भी छापेमारी की कर्रवाई की जा रही है । जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई ग्रुप से जुड़े सुपारी किलर विकास सिंह की तलाश में NIA ने लखनऊ में छापेमारी की है ।

2017 में खरीदा था फ्लैट

NIA Raids: विकास ने इस फ्लैट को 2017 में पत्नी अंजू सिंह के नाम ख़रीदा था । विकास सिंह अयोध्या से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था । इसके चलते पिछले चुनाव से ही सक्रिय था । पंचायत और निकाय चुनाव में भी वह सक्रियता दिखा रहा था, जिसको लेकर ही पिछली बार अभय सिंह से विवाद हुआ था ।

लखीमपुर में भी हुई छापेमारी

NIA Raids: जानकारी के मुताबिक़, विकास सिंह पहले लखनऊ के गोमतीनगर इलाक़े में स्थित पार्क व्यू अपार्टमेंट में रह रहा था । वह मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है । वह ड्रग और हथियार सप्लाई के साथ सुपारी भी लेता था ।

किसानों के लिए मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, IT हार्डवेयर के लिए PLI को मंजूरी, खाद पर सब्सिडी का बड़ा ऐलान

लखीमपुर खीरी में भी देर रात NIA की टीम ने दो अधिकारियों को साथ लेकर तिकुनिया के जसनगर में छापा मारा, लेकिन वहां से भी टीम को कुछ हाथ नहीं लगा । लखीमपुर में जहां टीम ने छापेमारी की उनके दो बेटों पर बॉर्डर पर फंडिंग करने का आरोप है ।

सपा विधायक ने की थी शिकायत

NIA Raids: अयोध्या से सपा विधायक अभय सिंह ने 26 जनवरी को प्रमुख सचिव गृह और DGP को एप्लीकेशन देकर सुरक्षा की मांग की थी । उन्होंने आरोप लगाया था कि विकास एके- 27 और ऑटोमेटिक मशीन गन के साथ रॉकेट लांचर चलाने की भी ट्रेनिंग ले चुका है ।

वह लारेंस विश्नोई गैंग का टॉप- 10 सुपारी किलर है । वह हेम प्रताप तिवारी और धनंजय सिंह के साथ मिलकर हत्या कराना चाहता है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी । विकास सिंह की तलाश में पहले भी STF, हरियाणा, पंजाब और NIA की टीम छापेमारी कर चुकी है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author