Noida Flat Buyers: दस साल से नहीं मिल रहा था फ्लैट सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार  

Estimated read time 1 min read

Noida Flat Buyers: उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा को कहा जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण यहां कोई भी मामला सबके नजर में होता है. इसके बावजूद नोएडा के फ्लैट बायर्स अपने घर के लिए सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

पारोमिता बनर्जी बताती हैं कि लगभग एक दशक पहले सुपरटेक- 2 में फ्लैट लिया था, लेकिन अबतक नहीं मिला. वो बताती है कि कोरोना में मैंने अपने पति खो दिया लेकिन फिर भी बिल्डर ने मेरा घर नहीं दिया.

Noida Flat Buyers
Noida Flat Buyers

नोएडा. उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा को कहा जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण यहां कोई भी मामला सबके नजर में होता है. इसके बावजूद नोएडा के फ्लैट बायर्स अपने घर के लिए सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. फ्लैट बायर्स बुधवार को नमक- रोटी लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के बाहर पहुंचे और वहीं नमक के साथ रोटी खाई. आखिर क्यों पहुंचे नमक और रोटी के साथ सुप्रीम कोर्ट के बाहर ये लोग, चलिए विस्तार से जानते हैं

जो भी जमा पूंजी थी वो घर लेने में लगा दिया था

Noida Flat Buyers: पारोमिता बनर्जी बताती हैं कि लगभग एक दशक पहले सुपरटेक- 2 में फ्लैट लिया था, लेकिन अबतक नहीं मिला. वो बताती है कि कोरोना में मैंने अपने पति खो दिया लेकिन फिर भी बिल्डर ने मेरा घर नहीं दिया.

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

अभी यह हालत है कि मैं घर का रेंट, बेटी के स्कूल की फीस, सब दे रही हूं. आमदनी है नहीं, जो भी जमा पूंजी थी वो घर लेने में लगा दिया था. इसलिये हमने नमक रोटी खाना शुरू किया है. अब पैसा नहीं बचा है कि ढंग का खाना खा सकें.

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फ्लैट बायर्स

Noida Flat Buyers: अमरदीप सिंह बताते हैं कि हमने लोन लेकर घर खरीदा था. अभी लोन का महीने का ईएमआई जा रहा है. लेकिन बिल्डर मौज कर रहा है. हम परेशान होकर बुधवार को सैकड़ों फ्लैट बायर्स सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे थे. हमने गुहार लगाई है कि किसी तरह से हमारा घर हमे दिलवा दिया जाए.

हमारे पास न तो बड़े वकील हैं जो लड़ सकें जबकि बिल्डर के पास बड़े नामी वकील हैं जिसकी फीस इतनी महंगी है कि उतने में हमारा घर बनकर तैयार हो जाएगा. दस साल से भी ज्यादा हो गए लेकिन एक भी ईंट इमारतों पर नहीं पड़ी है. जो दस साल पहले स्थिति थी वो आज भी वही बनी हुई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author