Asia Cup 2023: पाकिस्तान में एशिया कप को लेकर एक बड़े बदलाव की घोषणा

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी लगभग छीनती हुई दिख रही है। इसी साल पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी धाकड़ टीमें हिस्सा लेगी

पाकिस्तान में होने वाले इसी साल एशिया कप को लेकर एक बड़े बदलाव की घोषणा जल्द की जा सकती है। बीसीसीआई की सूत्रों के मुताबिक एशिया कप अब किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास जिस पर भारत के साथ विवाद चल रहा था।

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी लगभग छीनती हुई दिख रही है। इसी साल पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी धाकड़ टीमें हिस्सा लेगी।

Asia Cup 2023: हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव जारी था। वहीं अब बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है।

क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित जगह नहीं

Asia Cup 2023: रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप को यूएई या फिर कतर में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अगर पाकिस्तान से एशिया की मेजबानी हटती है तो ना सिर्फ उसे आर्थिक नुकसान को झेलना होगा बल्कि विश्व मंच पर एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित जगह नहीं है।

भारत को पाकिस्तान ने दी धमकी

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलने की घोषणा के बाद भारत को पीसीबी ने वनडे विश्व कप को लेकर धमकी थी। वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास जो इसी साल खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है वह भी वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।

ओलावृष्टि बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल के मुआवजे की घोषणा जल्द करे सरकार – राजकुमार यादव

हालांकि एक खबर आई थी कि पाकिस्तानी टीम भारत की जगह बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप के मुकाबले खेलना चाहती है, लेकिन आईसीसी ने इस खबर का पूरी तरह से खंडित कर दिया और साफ तौर से यह बात कह दी कि वनडे विश्व कप के सभी मुकाबले भारत में ही अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।

एशिया कप के मैच इंग्लैंड में खेलने की हुई बात

Asia Cup 2023: हालांकि रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि एशिया कप को कतर या फिर यूएई में आयोजित किया जा सकता है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए एक बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया गया है। चुकी टीम इंडिया किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

ऐसे में एशिया कप में भारतीय टीम अपने मुकाबले इंग्लैंड भी खेल सकती है। वहीं अब जब आयोजन को पाकिस्तान से यूएई और कतर में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आई है तो ऐसे में टीम इंडिया इस वेन्यू पर क्रिकेट खेल सकती है।

भारत और पाकिस्तान में बंद है बायलेटरल सीरीज

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग एक दशक से भी अधिक समय से बायलेटरल सीरीज नहीं खेली जा रही है। सीमा पार से आतंकी हमले और राजनीतिक मतभेद के कारण दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे प्रतियोगिता में ही एक दूसरे टकराती है। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेगी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Nitin Gadkari think: मैं कभी-कभी सोचता हूं कि मुझे  राजनीति छोड़ देनी चाहिए- नितिन गडकरी

Thu Mar 30 , 2023
Nitin Gadkari think: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान को लेकर इन दिनों ख़ूब चर्चा है. माना जा रहा है कि अपने बयान से उन्होंने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं.   दरअसल बीते रविवार को नितिन गडकरी ने नागपुर में एक समारोह में कहा, “मैं […]
Nitin Gadkari think

Read This More