Landslide Cuts Off Road: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन से बह गई मुख्य सड़क, फंसे 300 लोग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Estimated read time 1 min read

Landslide Cuts Off Road: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन के बाद एक मुख्य सड़क बह जाने से कम से कम 300 यात्री फंस गए हैं. लखनपुर के पास धारचूला से 45 किमी ऊपर लिपुलेख- तवाघाट सड़क पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद 100 मीटर रोड बह गया. जिससे यात्री धारचूला और गुंजी में फंसे रह गए.

पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा है. साथ ही कहा,” तीर्थयात्री कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें. मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें.”

Landslide Cuts Off Road
Landslide Cuts Off Road

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन के बाद एक मुख्य सड़क बह जाने से कम से कम 300 यात्री फंस गए हैं. लखनपुर के पास धारचूला से 45 किमी ऊपर लिपुलेख- तवाघाट सड़क पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने के बाद 100 मीटर रोड बह गया. जिससे यात्री धारचूला और गुंजी में फंसे रह गए.

Landslide Cuts Off Road: समाचार एजेंसी एएनआई ने जिला प्रशासन के हवाले से बताया,” पिथौरागढ़ के बाहरी इलाके में, लिपुलेख- तवाघाट मोटर रोड, धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास, भूस्खलन के कारण 100 मीटर बह गया है. लगभग 300 लोग धारचूला और गुंजी में फंसे हुए हैं.”

जिलों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी

Landslide Cuts Off Road: खबरों के मुताबिक, दो दिनों के बाद सड़क को यातायात के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया है.

बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत

पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा है. उन्होंने कहा,” तीर्थयात्री कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें. मौसम साफ होने पर ही यात्रा करें.”

मौसम का पूर्वानुमान लेने के बाद अपनी यात्रा की योजना बनाएं

Landslide Cuts Off Road: इसके साथ ही कहा गया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे मौसम का पूर्वानुमान लेने के बाद अपनी यात्रा की योजना बनाएं. यात्रा के दौरान अपने साथ रेन कवर, छाता और ऊनी/ गर्म कपड़े जरूर रखें.”

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author