Farmer Leaders Under House Arrest: हरियाणा में किसान नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद, किसान नेताओं के मोबाइल तक जब्त कर लिये गये, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही पैनी नजर

Estimated read time 1 min read

Farmer Leaders Under House Arrest: हरियाणा के पानीपत में किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। किसान संगठनों का आरोप है कि हरियाण में 24 से 25 किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और मोबाइल तक जब्त कर लिया गया है।

पानीपत में पुलिस ने किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।

Farmer Leaders Under House Arrest
Farmer Leaders Under House Arrest

हरियाणा के पानीपत में किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस रखी है। किसान संगठनों का आरोप है कि हरियाण में 24 से 25 किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा और मोबाइल तक जब्त कर लिया गया है। किसान संगठनों का कहना है कि अगर किसान नेताओं को रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम झेलने पड़ेंगे। उधर, पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

इन किसान नेताओं को किया गया नजरबंद

Farmer Leaders Under House Arrest: किसान संगठनों के मुताबिक, बापौली में अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान रावल और पूर्व जिला प्रधान चूहड़ सिंह रावल, वरिष्ठ पदाधिकारी जयकरण कादियान समेत अन्य किसान नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया है। सूरजभान रावल के गढ़ी भलौर स्थित घर पर मंगलवार सुबह ही बापौली थाना प्रभारी अतर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उनको एक शादी समारोह में जाना था, तो पुलिस की टीम उनके साथ गई। चूहड़ सिंह रावल को सनौली थाना पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। उनका फोन तक जब्त कर लिया गया और घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। यूनियन के जिला उप प्रधान आजाद सिंह बैरागी ने कहा कि किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

पुलिस ने किसानों से की ये अपील

Farmer Leaders Under House Arrest: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आज भी कड़ी सुरक्षा है, वहीं अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में पंजाब से आने वाले किसान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रूके हैं। किसान संगठन इस बॉर्डर की नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में हैं ताकि हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच कर सकें। किसानों की टीम आपस में संपर्क साधकर दिल्ली कूच की तैयारी में है। वहीं, कैथल और जींद के रास्ते भी रोहतक, बहादुरगढ़ के रास्ते टिकरी बॉर्डर तोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने का प्लान है। ऐसे में टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author