Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर का अभिषेक 155 देशों, 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्र के जल से किया जाएगा । मीडिया को यह जानकारी दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय जौली के द्वारा दी गई है
अयोध्या राम मंदिर में जलाभिषेक को लेकर तैयारी जारी है । इसके लिए 155 देशों, 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्र से जल लाया जा रहा है । कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है ।
अयोध्या राम मंदिर का अभिषेक 155 देशों, 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्र के जल से किया जाएगा । मीडिया को यह जानकारी दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय जौली के द्वारा दी गई है ।
Ram Temple: उन्होंने कारसेवकपुरम में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रत्येक देश के जल को तांबे के लोटों में भरकर पैक व सील किया गया है ।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
Ram Temple: लोटों पर देश के नाम और झंडे का स्टिकर भी लगाया गया है । इसी के साथ उसे भगवा रिबन से सजाया गया । गोष्ठी के माध्यम से श्री राम और राम मंदिर की वैश्विकता को 23 अप्रैल को राम मंदिर के अभिषेक से पूर्व मणिरामदास जी की छावनी के सभागार में परिभाषित किया जाएगा ।
Historic Ayodhya Ram Mandir Jalabhishekam with 155 Nation Holy Water on Sun 23rd April 2023 at
10.00 am at Ayodhya
ऐतिहासिक अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक 155 देशो के पवित्र जल से,रविवार 23 अप्रैल 2023,प्रातः 10 बजे,अयोध्या जी, उत्तर प्रदेश
.@yogrishiramdev.@Munilokesh.@ANI.@aajtak pic.twitter.com/rkQ4EwNW54— Dr. Vijay Jolly (@VijayJollyBJP) April 2, 2023
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा भी स्वीकृति दी गई है । इसी के साथ तमाम अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद रहेंगे । रिपोर्टस के अनुसार जलाभिषेक के लिए टिनीटॉड, मॉरीशस, फिजी, थाईलैंड, यूक्रेन, रसिया और पाकिस्तान भी जल लाया गया है ।
20 से अधिक देशों के गणमान्य रहेंगे मौजूद
Ram Temple: राममंदिर अभिषेक समारोह के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है । वहीं इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव, विहिप शीर्ष नेता दिनेशचंद्र, जैन आचार्य लोकेश मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे ।
अभिभावकों के पास आए फीस बढ़ाने के मैसेज, अभिभावक हुए परेशान
Ram Temple: कार्यक्रम में 20 से भी अधिक देशों के प्रवासी भारतीय नेताओं के साथ ही अनेक देशों के राजनयिक भी प्रमुख रूप से मौजद रहेंगे ।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है और उसमें कोई कोर- कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही ।
डॉ जॉली ने बताया कि स्व. अशोक सिंघल और पीएम मोदी की प्रेरणा लेकर उन्होंने 2020 अगस्त में इस बात का प्रण लिया था कि विश्वभर की नदियों और समुद्रों से जल एकत्र कर प्रभु राम के मंदिर का जलाभिषेक संपन्न करेंगे । इसी कड़ी में वह सभी के प्रयासों से आगे बढ़ रहे हैं ।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें