Bharat Nyay Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक नई यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. राहुल की भारत न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक होगी, जोकि 14 जनवरी 14 से 20 मार्च तक चलेगी.
भारत न्याय यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) 14 राज्यों और 85 ज़िलों से गुजरेगी.
नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक नई यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. (Bharat Nyay Yatra) राहुल की भारत न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक होगी, जोकि 14 जनवरी 14 से 20 मार्च तक चलेगी. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस कल है और रैली का शंखनाद होगा. सभी नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.
14 राज्यों और 85 ज़िलों से गुजरेगी यात्रा
Bharat Nyay Yatra: उनके अनुसार, यह यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. भारत न्याय यात्रा 14 राज्यों और 85 ज़िलों से गुजरेगी.
यूपी में BJP नेता अरुणेश की हत्या में बड़ा खुलासा, गला घोंटते वक्त टूटी रस्सी तो कील से सीने पर किए वार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा
Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में बीते गुरुवार को अगले लोकसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया गया और यह प्रस्ताव रखा गया कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम की ओर दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें, क्योंकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं.
खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्य समिति के विभिन्न सदस्यों ने शिरकत की.
पिछले साल 7 सितंबर को शुरू की थी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
Bharat Nyay Yatra: बैठक में दिए गए अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में लगातार एक मांग मेरे सामने रखते रहे हैं कि राहुल गांधी जी पूर्व से पश्चिम की ओर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालें. मैं कार्यसमिति में राहुल जी के समक्ष यह बात रखता हूं और निर्णय आप सभी पर छोड़ता हूं.’’
राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी, जिसका समापन इस साल 30 जनवरी को श्रीनगर में हुआ था. इसके बाद से दूसरे चरण की यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें