Husband Arrested: नागौर जिले की रोल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी की पत्नी ने अल्ताफ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
अरबाज खां उक्त प्रकरण में जेल में बंद था और 8 फरवरी से जमानत पर था. पीड़िता के पति ने बदला लेने की ठान ली, इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया.

नागौर जिले की रोल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी की पत्नी ने अल्ताफ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामले में अल्ताफ की गिरफ्तारी भी हुई थी.पिछले दिनों उसकी जमानत हो गई थी.जिसके बाद पीड़िता के पति ने बदला लेने की ठान ली, इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
Husband Arrested: पुलिस के अनुसार छावटा कला रहने वाले अल्ताफ खां ने मामला दर्ज करवाया था कि वह और फागली रहने वाले अरबाज खां उसकी बाइक से नागौर से फागली जा रहे थे. इस दौरान फागली गांव में स्कूल के पास पहुंचे ही थे
आखिर क्यों नहीं हुई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के फरार भाई की गिरफ्तारी? जानिए क्या कहती है पुलिस
कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने जान बूझकर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अल्ताफ के हाथ और कंधे पर चोट लगी. वहीं हादसे में अरबाज के भी काफी चोटें आई. जिस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
मौका मिलते ही किया जानलेवा हमला
Husband Arrested: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में खुलासा हुआ है कि पूर्व में आरोपी की पत्नी ने अरबाज खां के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था.अरबाज खां उक्त प्रकरण में जेल में बंद था और 8 फरवरी से जमानत पर था.
ऐसे में पीड़िता के पति ने बदला लेने की ठानी. उसने जैसे ही अरबाज खान को नागौर से फागली जाते बाइक पर देखा तो बाइक का पीछा कर पिकअप से टक्कर मार दी. जब दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था तब पीड़िता का पति विदेश में था, मामला दर्ज होने के बाद वह वापस लौट आया और बदला लेने के लिए मौके की तलाश करता रहा.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें