Relaunch BGMI Mobile Game: BGMI खेलने वालों के लिए खुशखबरी, भारत में डाउनलोड के लिए होगा उपलब्ध, सरकार ने रखी ये शर्ते

Estimated read time 1 min read

Relaunch BGMI Mobile Game: प्राइवेसी और सिक्योरिटी की वजह से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया( BGMI) को जुलाई 2022 में बैन कर दिया गया था । लेकिन अब BGMI खेलने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि ये गेम दोबारा लौट रहा है

अगर आप PUBG के प्लेयर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है । BGMI को बहुत जल्द इंडिया में अनबैन किया जा सकता है । भारत सरकार ने तीन महीने के लिए भारत में गेम पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है ।

Relaunch BGMI Mobile Game
Relaunch BGMI Mobile Game

प्राइवेसी और सिक्योरिटी की वजह से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया( BGMI) को जुलाई 2022 में बैन कर दिया गया था । लेकिन अब BGMI खेलने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि ये गेम दोबारा लौट रहा है । बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया( BGMI) वापस आ रहा है और जल्द ही देश में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा ।

जल्द ही देश में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा

Relaunch BGMI Mobile Game: कोरियाई प्रकाशक क्राफ्टन ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने निजता और सुरक्षा चिंताओं के कारण पिछले साल जुलाई में इसके प्रतिबंध के बाद लोकप्रिय बैटल गेम के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है । बैन के में देश में मोबाइल ई- स्पोर्ट्स सेक्टर को काफी प्रभावित किया । पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा बैन सैकड़ों ऐप में से बीजीएमआई अब भारत में वापसी करने वाला पहला ऐप है ।

90 दिनों के लिए सरकार हटा सकती है बैन

Relaunch BGMI Mobile Game: रिपोर्ट के मुताबिक, 90 दिनों के लिए गेम पर से बैन हटने की संभावना है. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि इन तीन महीनों के अनबैनिंग के दौरान, भारत सरकार ऐप की बारीकी से जांच करेगी । रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय( MeitY) के एक शीर्ष स्तर के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मंत्रालय जल्द ही ऐप को हटाने का आदेश जारी करेगा ।

विदेश दौरे के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी , G7 Summit सहित 40 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

इन बदलावों के साथ एंट्री करेगा BGMI

Relaunch BGMI Mobile Game: रिपोर्ट की माने तो अधिकारी अनबैन अवधि के दौरान गेम की जांच और जांच करेंगे कि यह भारतीय नियमों का पालन करता है या नहीं, ऐसा न करने पर इसे फिर से बैन कर दिया जाएगा । सूत्र के मुताबिक, क्राफ्टन ने आश्वासन दिया है कि 24/7 गेमप्ले को रोकने के लिए एक बिल्ट- इन टाइमर होगा ।

डेवलपर ने रंग बदलकर खेल में खून नहीं दिखाने के लिए भी प्रतिबद्ध किया है । पहले खून के रंग को लाल से हरे या नीले रंग में बदलने की सेटिंग थी, लेकिन अब यह डिफॉल्ट सेटिंग होगी । फिलहाल बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया( BGMI) को किस दिन लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में जानकारी नहीं सामने आई है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author