Robbers Cash Van Looted: लुधियाना में कैश वैन लेकर फरार हुए लुटेरे, 7 करोड़ की बड़ी लूट को दिया अंजाम

Robbers Cash Van Looted: पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. लुटेरे ATM मशीन में कैश ट्रांसफर करने वाली कंपनी CMS के राजगुरूनगर के दफ्तर से कैश वैन ले भागे. ये घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. इस लूट को हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया.

पुलिस ने कैश वैन को बरामद कर लिया है, लेकिन पैसा अभी तक नहीं बरामद हो पाया. कैश ट्रांसफर कंपनी ने पुलिस को बताया कि सेंसर के तार निकाल दिए गए और सीसीटीवी के DVR भी लुटेरे अपने साथ ले गए.

Robbers Cash Van Looted
Robbers Cash Van Looted

पंजाब के लुधियाना में 7 करोड़ रुपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. लुटेरे ATM मशीन में कैश ट्रांसफर करने वाली कंपनी CMS के राजगुरूनगर के दफ्तर से कैश वैन ले भागे. ये घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. इस लूट को हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया.

Robbers Cash Van Looted: हालांकि पुलिस ने कैश वैन को बरामद किया लेकिन पैसा अभी तक नहीं बरामद हो पाया. कैश ट्रांसफर कंपनी ने पुलिस को बताया कि सेंसर के तार निकाल दिए गए और सीसीटीवी के DVR भी लुटेरे अपने साथ ले गए.

कैश ट्रांसफर कंपनी की तरफ से दी गई ढिलाई

Robbers Cash Van Looted: पुलिस इस मामले में कैश ट्रांसफर कंपनी की तरफ से दी गई ढिलाई पर भी सवाल उठा रही है. पुलिस का कहना है कि रात 1:30 बजे की घटना है जबकि सुबह 7:00 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक कैश खुले में कमरे में रखा था, चेस्ट में नहीं.

बारिश के मौसम में संभल कर निकले बहार, आशमानी बिजली गिरने से पिछले दो दिनों में 12 की मौत

Robbers Cash Van Looted: लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक 9- 10 लुटेरे थे. एक व्यक्ति दफ्तर में पीछे की तरफ से दाखिल हुआ. बाकी सब आगे से एंटर हुए. एक महिला के भी इस मामले में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Navi Mumbai International Airport: भारत में पहली बार एक शहर में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अदाणी ग्रुप बना रहा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Sat Jun 10 , 2023
Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. हवाई यातायात की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नवी मुंबई में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. नया हवाई अड्डा नवी मुंबई में उल्वे में मुंबई महानगर क्षेत्र( […]
Navi Mumbai International Airport

Read This More