Work of Ram Mandir: मई में शुरू होगा रामलला के घर की छत ढालने का काम..

Estimated read time 1 min read

Work of Ram Mandir: राममंदिर के भूतल( गर्भगृह) का काम अब अंतिम चरण में पहुंच रहा है । अभी पत्थरों पर मेहराब( आर्च) बनाने का काम चल रहा है । अगले महीने से रामलला के घर की छत ढालने का काम शुरू हो जाएगा

राममंदिर के गर्भगृह का परिक्रमा पथ भी बन चुका है । मेहराब वास्तुकला का एक शानदार काम है जो किसी भी संरचना में लालित्य और सुंदरता जोड़ सकता है । मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर कई स्थानों पर मेहराब बनाने का काम चल रहा है ।

Work of Ram Mandir
Work of Ram Mandir

राममंदिर के भूतल( गर्भगृह) का काम अब अंतिम चरण में पहुंच रहा है । अभी पत्थरों पर मेहराब( आर्च) बनाने का काम चल रहा है । अगले महीने से रामलला के घर की छत ढालने का काम शुरू हो जाएगा । राममंदिर के गर्भगृह का परिक्रमा पथ भी बन चुका है ।

Work of Ram Mandir: मेहराब वास्तुकला का एक शानदार काम है जो किसी भी संरचना में लालित्य और सुंदरता जोड़ सकता है । मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर कई स्थानों पर मेहराब बनाने का काम चल रहा है । बीम के भी सभी स्तंभ तैयार हैं । इसी माह यह काम पूरा होते ही मई से राममंदिर की छत ढालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ।

मंदिर परिसर के परिक्रमा पथ का काम अंतिम चरण में है

Work of Ram Mandir: राममंदिर में दो परिक्रमा पथ बनाए जा रहे हैं जिसमें से गर्भगृह का परिक्रमा पथ बन चुका है । गर्भगृह की परिक्रमा केवल पुजारी ही कर पाएंगे । मंदिर परिसर के परिक्रमा पथ का काम अंतिम चरण में है । यह परिक्रमा पथ कीर्तन मंडप से शुरू होकर भजन मंडप तक है ।

राहुल गांधी दोषी करार मोदी सरनेम मानहानि केस में हुई 2 साल की सजा

Work of Ram Mandir: मंदिर का सिंहद्वार पहला प्रवेश द्वार होगा । प्रवेश द्वार की 32 सीढ़िया भी लगभग बनकर तैयार हो चुकी हैं । मंदिर का गृह मंडप भी बनकर तैयार है । गृहमंडप का द्वार मकराना के मार्बल से बनाया गया है । ऊपरी दीवारों पर मार्बल लगाने का काम चल रहा है ।

12 फीट चौड़ा होगा गर्भगृह का कपाट

Work of Ram Mandir: राममंदिर के गर्भगृह का कपाट( दरवाजा) महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ियों से बनेगा । महाराष्ट्र में सागौन की लकड़ियों की कटाई का काम चल रहा है । जल्द ही पहली खेप अयोध्या पहुंच जाएगी । गर्भगृह का कपाट 9 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा होगा । दरवाजे सोने से मंडित होंगे । मूल गर्भगृह में श्रद्धालु नहीं जा पाएंगे, सिर्फ पुजारी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ही जाने की अनुमति होगी ।

राममंदिर के भूतल का 70 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है । अगले माह से मंदिर की छत ढालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । मई व जून में छत ढालने का काम तेजी से चलेगा । काम की गति बढ़ाने के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है । दिसंबर 2023 तक भूतल बनकर तैयार हो जाएगा । -डॉ.अनिल मिश्र, सदस्य श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author