Shahid Afridi Confessed: पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर बनने के बाद से ही अफरीदी एक्शन मूड में हैं। उन्होंने कबुल किया है कि उनके खिलाड़ी क्रिकेट खेलते वक्त खौफ में रहते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ दिनों से बदलावों का दौर चल रहा है। पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को बर्खास्त करने के बोर्ड का कार्यभार संभाल रहे नजम सेठी ने एक के बाद एक बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए। वहीं उनके आने के बाद अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनाए गए शाहिद अफरीदी पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं।
अफरीदी और उनके पैनल में शामिल अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और कोच सकलैन मुश्ताक के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। शाहिद अफरीदी ने इस मीटिंग के बाद एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कबुल किया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी खौफ में रहते हैं।
मीटिंग के बाद क्या बोले अफरीदी
Shahid Afridi Confessed: इस मीटिंग के बाद शाहिद अफरीदी का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अफरीदी ने बताया कि कप्तान बाबार और टीम के कोच के साथ की मीटिंग शानदार रही। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के पिचों लेकर चिंता में नजर आए। अफरीदी ने पाकिस्तान के पिचों में बदलाव पर जोर डालते हुए कहा कि वह चाहते है कि यहां पिचें उस हिसाब से बने जिसमें मजा आए,
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
फैंस मैच देखें और उसे एन्जॉय कर सके, मैदान में क्राउड आ सके। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अच्छी पिच बने ताकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अंदर का खौफ निकल सके और जब उनके खिलाड़ी बाहर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लिश कंडीशन में खेलने जाए तो अच्छी क्रिकेट खेल सके।
The interim selection committee chaired by Shahid Afridi held a meeting with Pakistan captain Babar Azam and head coach Saqlain Mushtaq pic.twitter.com/AxTR5h91mw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 1, 2023
पिच पर पाकिस्तान का आलोचना
Shahid Afridi Confessed: आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान को उनके पिचों की वजह से आलोजना का सामना करना पड़ा है। हाल ही में हुए इंग्लैंड सीरीज के बाद आईसीसी ने भी पाकिस्तान को उनके पिच के लिए घेरा था।
शाहिद अफरीदी अब इसे लेकर एक्शन में है और पाकिस्तान के पिचों में बदलाव चाहते हैं। इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को 3-zero से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा। ऐसे में शाहिद अफरीदी का एक्शन लेना लाजमी है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें